Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी से दिल्ली आ रही बस NH-9 पर पलटी, दर्दनाक हादसे में 12 यात्री घायल

    By vinitEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 04 Dec 2025 08:50 AM (IST)

    हल्द्वानी से दिल्ली आ रही एक बस NH-9 पर पलट गई, जिससे 12 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजियाबाद में हाईटेक कॉलेज के पास बस पलट गई। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एनएच नौ पर बृहस्पतिवार सुबह हाईटेक कॉलेज के पास हल्द्वानी से दिल्ली आ रही प्राइवेट बस पलट गई। बस में हादसे के समय 24 लोग सवार थे। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर हाईवे एंबुलेंस और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि हादसे में 12 सवारियों के चोट आई है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। बाकी सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। प्राइवेट बस हल्द्वानी से दिल्ली जाते समय सुबह करीब पौने पांच बजे दुर्घटना का शिकार हुई। हादसे की वजह चालक को झपकी आना लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Accidents: कोहरे में छोटी सी गलती से हो सकते हैं बड़े हादसे, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने से होते हैं हादसे

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर; पति की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Accident: एलिवेटेड रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी कार, चार लोग घायल

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Accident: मोदीनगर में शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति की हादसे में मौत, दो साथी घायल