Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Accident: मोदीनगर में शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति की हादसे में मौत, दो साथी घायल

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 09:42 AM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में शादी समारोह से लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना में उसके दो साथी भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image

    हादसे में क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में काजमपुर फाटक के निकट रविवार तड़के कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो साथी घायल हो गए। तीनों दौंसा बंजारपुर में शादी समारोह से लाैट रहे थे। पुलिस ने व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपित चालक की तलाश में पुलिस जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादनगर थाना क्षेत्र के कोट मोहल्ला के 44 वर्षीय सुमालिन शादी समारोह में सजावट व झूले लगाने का काम करते हैं। शनिवार रात को दौंसा बंजारपुर गांव में अपने साथी साहिल व अयान के साथ काम करने गए थे। सुबह काम निपटाकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे।

    इसी बीच जैसे ही काजमपुर फाटक पार किया तो सामने से आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुमालिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि साहिल व अयान को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

    सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचीं और पहचान के बाद स्वजन को सूचित किया। हादसे के बाद से स्वजन का रोरोकर बुरा हाल है। उधर, आरोपित कार चालक हादसे के बाद ही मौके से फरार हो गया। हादसे में ई-रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपित चालक की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।