Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद के करीबी रहे सुभाष ठाकुर को फतेहगढ़ जेल से ले गई महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई से यूपी तक नेटवर्क

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 09:26 PM (IST)

    महाराष्ट्र पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी सुभाष ठाकुर को फतेहगढ़ जेल से अपनी हिरासत में ले लिया है। ठाकुर, जो पहले फतेहगढ़ जेल में बंद था, अब ...और पढ़ें

    Hero Image

    सुभाष ठाकुर। स्रोत : इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध माफिया सुभाष ठाकुर को मंगलवार तड़के मुंबई की मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) क्राइम ब्रांच रिमांड पर लेकर चली गई। विगत 26 फरवरी 2022 को दिनदहाड़े गोली मारकर की गई चाल बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में सुभाष सिंह ठाकुर उर्फ बाबा को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



    सुभाष ठाकुर 1992 के मुंबई जेजे अस्पताल शूटआउट मामले में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। सजा के दौरान वह इलाज के नाम पर करीब पांच साल तक वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल के विशेष वार्ड में रहा। इसी वर्ष जनवरी में डीजी जेल के आदेश पर 12 विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल ने उसकी जांच की और फिट बताकर उसे फतेहगढ़ जेल वापस भेज दिया गया।

     

    माना जा रहा है कि वाराणसी अस्पताल में रहने के दौरान उसने कई आपराधिक साजिशें रचीं, जिनमें समय चौहान हत्याकांड भी शामिल है। 16 दिसंबर 2025 की भोर में करीब चार बजे सुभाष ठाकुर को एमबीवीवी क्राइम ब्रांच की टीम ठाकुर को फतेहगढ़ जेल से रिमांड पर मुंबई ले गई। केंद्रीय कारागार के जेलर करुणेंद्र सिंह ने बताया कि सुभाष ठाकुर को मुंबई पुलिस रिमांड पर लेकर गई है। समय चौहान की हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया गया था।

     

    जांच में सामने आया कि इस विवाद के पीछे अंडरवर्ल्ड का संरक्षण और सुपारी नेटवर्क सक्रिय था। सुभाष ठाकुर, जो मूल रूप से वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव का रहने वाला है, 1990 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड में रंगदारी और सुपारी हत्याओं के जरिए कुख्यात हुआ। वह लंबे समय तक दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों में गिना जाता था।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: शादी से इनकार करने पर युवक ने नवविवाहिता को दी धमकी, बोला- तेरे पति को मारकर विधवा बनाकर अपने पास रखूंगा

    यह भी पढ़ें- Train Delay Kanpur Route: कोहरे के कारण वंदेभारत-शताब्दी सहित 73 ट्रेनें लेट, देरी से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

    यह भी पढ़ें- कानपुर चिड़ियाघर तेंदुओं का पसंदीदा ठिकाना, यूपी में नंबर वन, जानें क्यों भा रहा यहां का माहौल