Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कानपुर के अखिलेश दुबे के खिलाफ जेल में तैयार हो रहा जहर

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब सरकार जाने वाली है। उन्होंने ईवीएम हैकिंग वोट चोरी और प्रदेश में एनकाउंटर पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और सिर्फ स्वजातीय लोगों का बोलबाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री से खराब कानून दोबारा लागू न करने की अपील की।

    Hero Image
    इटावा सफारी पार्क में पत्रकारों से वार्ता करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब सरकार की बुराई मत करो, वो सरकार जाने वाली है। अब तैयारी इस बात की करों हम अब अच्छा काम और क्या करें। सरकार में लोगों को स्वास्थ्य, बिजली, खाद के क्षेत्र में निराशा मिली है, महंगाई कम नहीं हुई, सरकार में भेदभाव हुआ। इनके पास अब आखिर 400 कुछ दिन बचे हैं। बजट भी आखिरी बजट आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इटावा शहर से गायब मिट्टी के पहाड़ सरकार बनने पर वापस लाए जाएंगे और इसकी जांच कराई जाएगी। कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे के लिए जेल में जहर तैयार होने का भी आरोप लगाया। क्योंकि सरकार के बहुत राज छिपे हुए हैं। यदि इस केस पर जरा सी स्टडी कर लें तो पता चल जाएगा कि कैसे सरकार चल रही है। वे इटावा सफारी पार्क में रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- जब एक चूहे ने रोक दी Kanpur-Delhi फ्लाइट, चकेरी एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी, तीन घंटे तक तलाश के बाद मारकर निकाला

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक ईवीएम हैक किया अब भाजपा कर रही है, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले अगर यह कह रहे है तो अब ईवीएम हट जानी चाहिए। क्योंकि ईवीएम हैक की सच्चाई तो वो खुद जानते हैं इसलिए उनके लोग ही अब इसकी पोल खोल रहे हैं।

    उन्होंने वोट चोरी पर इलेक्शन कमीशन और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग अधिकारियों एवं प्रशासन पर दबाव डालकर वोट पर डकैती डालकर कई विधानसभा मन मुताबिक जीते हैं। चाहे वाई इलेक्शन कराकर अयाेध्या विधानसभा क्यों न हो। उन्होंने प्रदेश में एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जान लेने का अधिकार किसी को नहीं है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर देहात का ये कैसा शिक्षा का मंदिर, दिन में पढ़ाई रात में बार बालाओं के ठुमके; Video Viral

    उन्होंने कहा कि गाजीपुरा में भाजपा नेता की हत्या हो गई, 10 लाख रुपये देकर मनाने की कोशिश की गई लेकिन उसके भाई ने फेंक दिए, उसके बाद फिर मना लिया। प्रदेश व देश में कानून व संविधान का राज नही चल रहा है, कुछ ऐसे काम हो रहे हैं अंडरग्राउंड छिपे हुए काम हो रहे हैं। इस सरकार में न्याय नहीं मिल रहा है। इस सरकार में सिर्फ स्वजातीय लोगों का राज चल रहा है और उनका बोलबाला है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि उसमें असली डायलाग नहीं है, यदि होते तो उसे वीप करना पड़ता।

    प्रधानमंत्री दोबारा नोटबंदी, जीएसटी जैसे खराब कानून न लागू करें

    अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन पर कहा कि प्रधानमंत्री दोबारा नोटबंदी न करें, दोबारा जीएसटी जैसा खराब कानून न लागू हो और अमेरिका जैसा देश जिससे हमारे संबंध गहरे अच्छे होने चाहिए थे, संबंध बिगड़ गऐ, बिगड़ते जा रहे। अमेरिका ने जिस तरह भारत पर टैरिफ लगाया ऐसा लगता है भाजपा के मुंह पर ट्रैरिफ लगा दिया हो इसलिए किसी भी भाजपा नेता ने ट्रैरिफ पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने एस-1बीजा पर कहा कि विदेशी नीति कामयाब नही हुई। क्योंकि विदेशी नीति में भारत के मित्र देश ज्यादा होने चाहिए थे लेकिन मित्र कम है, जिनको हम मित्र मानते थे वह भी हमें व्यापार में चिढ़़ा रहे हैं, व्यापार और कारोबार हमसे छीन रहे हैं और अपने कारोबार एवं अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। इस दौरान सांसद जितेन्द्र दोहरे, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, सपा की सरकार आने पर यहां बनेगा राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग केंद्र