कानपुर देहात का ये कैसा शिक्षा का मंदिर, दिन में पढ़ाई रात में बार बालाओं के ठुमके; Video Viral
कानपुर देहात के एक प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। मूसानगर के क्योटरा गांव में कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में यह आयोजन किया गया जिसमें प्रधान पति और कई ग्रामीण भी शामिल थे। शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य होने से लोग हैरान हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। शिक्षा के मंदिर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने शिक्षा अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं को बुलाया जाए। यही नहीं बार बालाओं के साथ प्रधान पति और ग्रामीण भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मूसानगर क्षेत्र के क्योटरा गांव का प्राथमिक विद्यालय शनिवार रात डांस फ्लोर में बदल गया। गांव के गजराज ने छठी के कार्यक्रम के बहाने बार बालाओं को बुलाकर ठुमके लगवाए। आयोजन के लिए विद्यालय परिसर का चुनाव किया गया, जिसकी चाबी प्रधान के पास थी। कार्यक्रम में प्रधान पति राहुल समेत कई ग्रामीण बार बालाओं के साथ थिरकते नजर आए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्योटरा गांव के गजरात के यहां छठी का कार्यक्रम था। इस पर उसने बार बालाओं के डांस का भी कार्यक्रम रख दिया। आयोजन स्थल के लिए गांव का प्राथमिक विद्यालय चुना गया, इसके बाद रात में यहां पर महफिल सची। देररात तक गाने बजने संग डांस का दौर चला।
इसमें गजराज के अलावा प्रधान पति राहुल व अन्य ग्रामीण शामिल रहे। विद्यालय की चाबी प्रधान के पास ही रहती है जिससे गेट को खोल लिया गया। अब वीडियो प्रसारित हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस वीडियो के जरिए पहचान कर रही कि आखिर कौन कौन था बाकी आयोजक व प्रधान पति की तलाश चल रही। एसओ मूसानगर कालीचरण कुशवाहा ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की गई है, तलाश चल रही है।
यह भी पढ़ें- Live in का खौफनाक अंत; प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, फेंकने से पहले सेल्फी लेकर लगाया Status
यह भी पढ़ें- कानपुर में प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में शव भरकर 100 किमी दूर यमुना में फेंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।