Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Live in का खौफनाक अंत; प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, फेंकने से पहले सेल्फी लेकर लगाया Status

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:03 PM (IST)

    कानपुर में एक भयावह घटना सामने आई है जिसमें एक प्रेमी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आकांक्षा और सूरज के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सूरज ने आकांक्षा की हत्या कर दी।

    Hero Image
    आकांक्षा का फाइल फोटो। सौजन्य से पुलिस

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में प्यार और धोखे की खौफनाक कहानी दिल दहला देने वाली है। लिव-इन में रह रही प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने शव को सूटकेस में भर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि 100 किमी दूर बांदा में यमुना नदी में शव फेंकने से पहले उसने सूटकेस के साथ सेल्फी ली। दोस्त की मदद से सूटकेस को बाइक पर रखकर ले गया था। सेल्फी लेने के बाद उसने शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या से पहले आकांक्षा का प्रेमी सूरज से जमकर झगड़ा हुआ था। कहासुनी के दौरान ही आकांक्षा ने उसे तमाचा जड़ दिया। इससे  सूरज आपा खो बैठा और उसे घूंसे मारता चला गया। वह दर्द से कराह उठी तो आवाज दबाने के लिए गला दबा दिया था। इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर यमुना में फेंकने से पहले सेल्फी ली थी, जिसे वाट्सएप स्टेटस पर लगाया था। पुलिस को आरोपित के मोबाइल से वह फोटो भी मिली है। 

    हनुमंत विहार थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि आरोपित सूरज के दूसरी लड़कियों से संबंध की जानकारी पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। रात में घर पहुंचने के बाद आकांक्षा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। शादी से इन्कार पर फोटो प्रचलित करने और झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही थी। इससे वह काफी डर गया था, जिसके बाद उसने आकांक्षा को मौत के घाट उतार दिया।

    Lover Murders Girlfriend Kanpur

    आरोपित सूरज और मृतका आकांक्षा। पुलिस

    परिवार चलाने को रेस्टोरेंट में शुरू किया था आकांक्षा ने काम

    रेस्टोरेंट में काम करने के लिए गई आकांक्षा ने परिवार की जिम्मेदारी पड़ने पर यह काम शुरू किया था। हत्या की खबर गांव आने पर मां व बहन भाई बिलख पड़े जबकि पड़ोस के लोग भी दुखी रहे। वहीं मां ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई वरना पहले ही पता चलता। सुजनीपुर निवासी दिवंगत सुरेश उर्फ बच्चन कमल की 19 वर्षीय बेटी आकांक्षा उर्फ माही इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने व घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर परिवार की जीविका सही चले इसी ललक के चलते 20 जून वर्ष 2024 को एक परिचित के साथ रेस्टोरेंट में काम करने के लिए गई थी। शुरुआती दिनों में वह बर्रा क्षेत्र के रेस्टोरेंट में और हाल में ही हनुमंत विहार गल्ला मंडी के रेस्टोरेंट में काम कर रही थी। 

    बेटी ने घर आने की बात कही थी

    मृतका की मां विजयश्री ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को फोन से आखिरी बार बात हुई थी तब बेटी ने घर आने की बात बताई थी। वह लापता हो गई जानकारी थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई और कोई कार्रवाई न होने पर मैंने आठ सितंबर को हेल्पलाइन 1076 पर समस्या बताई। पकड़े आरोपित के स्वीकार किए जाने पर कि मेरी बेटी को मारकर उसका शव यमुना नदी में फेंक दिया है। यह सूचना मिलते ही मेरे पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। वह बेटी के लिए बहुत परेशान थीं। सूचना मिलने पर घर में मृतका की मां के अलावा भाई सूरज, आदर्श व बहन प्रतीक्षा बिलख पड़े। चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने मौके पर आकर दुख जताया।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में शव भरकर 100 किमी दूर यमुना में फेंका

    यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने बड़े भाई की बांका से गर्दन काट दी