इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, सपा की सरकार आने पर यहां बनेगा राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग केंद्र
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर इटावा को बड़े शहरों की तरह विकसित किया जाएगा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जाएगा। उन्होंने इटावा फाउंडेशन के पितृ विसर्जन भंडारा कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि इटावा और मैनपुरी का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग केंद्र स्थापित करने का भी वादा किया।

जागरण संवाददाता, इटावा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर इटावा की विरासत को बचाते हुए उसे बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। शहर में अभी शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ कई बड़ी सुविधाओं की दरकार है, इसको ठीक किया जाएगा। वे रविवार को शास्त्री चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर इटावा फाउंडेशन के पितृ विसर्जन भंडारा कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में अखिलेश ने कहा कि आजादी की लड़ाई में इटावा और मैनपुरी जनपद का खासा योगदान है। इसको भुलाया नहीं जा सकता। मुगले-ए-आजम के निर्माता के आसिफ इटावा के ही थे। उन्होंने उनकी याद में एक थीम पार्क बनाने का फैसला किया है। यहां पर प्रसिद्ध चित्रकार एमएफ हुसैन की पेंटिंग को भी रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कभी इस जनपद की पहचान डकैतों की गोलियों से होती थी, अब लायन सफारी में शेरों की दहाड़ गूंजती है। हालांकि, अभी सफारी को महत्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने शहर में राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग केंद्र बनाने की बात कही।
फाउंडेशन के अध्यक्ष विश्वपति त्रिवेदी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने डा. जय किशन तिवारी, मीरा पुरवार, श्याम बाबू मिश्रा, चंद्रमोहन तिवारी, पृथ्वी मिश्रा, डा. आशीष त्रिपाठी, आदित्य शाक्य, सरल अग्रवाल, साहित्यकार डा. कुश चतुर्वेदी व युवा कवि रोहित चौधरी को सम्मानित किया। संचालन डा. कुश चतुर्वेदी व धन्यवाद पूर्व पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद ने किया। सांसद देवेश शाक्य, सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू, संजीव अग्रवाल सीए, ओम प्रकाश मिश्रा, अशोक यादव, देवेंद्र तिवारी, उग्रसेन तिवारी, ओम नारायण शुक्ला, शैलेष पाठक व विनय चौबे मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।