PDDU जंक्शन पर 23 किलो चांदी के आभूषण बरामद, झारखंड का तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो...
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति 23.424 किलो चांदी के जेवरात संग पकड़ा गया। सुमित बर्मन नामक इस व्यक्ति के पास से पायल बिछिया और अंगूठी जैसे आभूषण बरामद हुए जिनकी कीमत लगभग 1358562 रुपये है। वैध दस्तावेज पेश न कर पाने पर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर बुधवार की देर रात रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रात्रि करीब सवा 12 बजे टीम ने एक व्यक्ति को वजनी पिट्ठू बैग के साथ पैदल गामी पुल पर जाते हुए देखा। पूछताछ में व्यक्ति की पहचान सुमित बर्मन के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें : अफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर मामले में उमर अंसारी की जमानत याचिका खारिज
तलाशी के दौरान उसके पास से चांदी के जेवरात बरामद किए गए। जिनमें पायल, बिछिया, अंगूठी आदि शामिल हैं। इस मामले में बरामद चांदी के जेवरात व संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया। चांदी के आभूषणों का वजन 23.424 किलो था, जिनका मूल्य लगभग 13,58,562 रुपये है। अब इस मामले को आयकर विभाग के हवाले सौंप दिया गया। आगे की विधिक कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने मां को गड़ासे से काट डाला
#Chandauli के PDDU जंक्शन पर 21/08/2025 की मध्यरात्रि 23.424 किलो चांदी झारखंड में लोहरदगा के सुशील बर्मन से बरामद की गई है। pic.twitter.com/rHsTDx94jh
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 21, 2025
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गश्त व चेकिंग के दौरान ही रात्रि सवा 12 बजे एक वजनी पिटठु बैग के साथ फुटओवर ब्रिज पर जाते हुए एक संदिग्ध दिखाई दिया। उनकी गतिविधि संदिग्ध देखे जाने पर रुकने के लिए बोला गया एवं साथ ले जा रहे पिट्ठू बैग में रखे सामानों के बारे में पूछने पर इधर उधर की बातें करने लगा। शक पुख्ता होने पर पिट्ठू बैग को खुलवाकर देखने पर उसमें सफेद धातु के जेवरात पाया गया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दो काल सेंटर पर पुलिस का छापा, अंतर राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का राजफाश
बरामद सामान एवं उक्त व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया। जहां पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुमित बर्मन निवासी अपर बाजार, महावीर चौक, थाना लोहरदगा, जिला लोहरदगा (झारखंड) निवासी बताया। पिट्ठू बैग को खुलवाकर चेक करने पर उसमें चार बड़े व दो छोटे पैकेटों में सफेद धातु का पायल, कमरबंद पाया गया। जेवरात के सम्बन्ध में पूछताछ में बताया कि इसे वाराणसी से लेकर लोहरदगा झारखंड जा रहा है। परंतु इस संबंध में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जा सका। बरामद आभुषण के संबंध में आवश्यक कारवाई हेतु इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दिया गया।
यह भी पढ़ें : सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्पताल में मौत, देखें वीडियो...
आयकर विभाग के राजेश कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार गिरधर गोपाल साथ एक स्टाफ मूल्यांकन कर्ता के साथ रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर उपस्थित हुए। मुल्यांकन कर्ता द्वारा सभी छह अदद छोटे-बड़े पैकेटो में सफेद धातु के पायल जांच परख करने के उपरांत बरामद आभूषण को चांदी निर्मित आभूषण पाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही आयकर विभाग वाराणसी द्वारा की जाएगी। निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत व निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक निशांत कुमार, पवनेश कुमार सिंह, अजय कुमार पाल, बबलू कुमार को सफलता मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।