Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूता चुराई की रस्म में साली ने भी नहीं लिया पांच सौ का नोट, बैंक पहुंचा दूल्हा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 01:32 PM (IST)

    अब तो सालियों ने भी जूता चुराई की रस्म में पांच सौ व हजार के नोट लेने से मना कर दिया है। एक मामला बदायूं में आया है यह मामला सुबह से चर्चा में बना हुआ है।

    Hero Image

    बदायूं (जेएनएन)। शादी में जूता चोरी की रस्म के दौरान पांच सौ का नोट लेने से साली ने इंकार कर दिया। दूल्हे को खुद बैंक जाकर अपनी व्यथा सुनानी पड़ी। बैंक ने दूल्हे को सौ के नोट मुहैया कराए, तब कहीं जाकर साली ने जूता लौटाया और दुल्हन की विदाई हो सकी। यह मामला सुबह से चर्चा में बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा निबासी नेकपाल की बेटी सुषमा की बुधवार रात टनकपुर (चंपावत) से बारात आई थी। सुबह फेरों के वक्त जूता चुराई की रस्म हुई। दूल्हा जितेंद्र ने जब जूता वापस मांगा तो साली ने नेग मांगा। इस पर जितेंद्र ने उसे पांच सौ के नोट दिए। जिसको लेने से साली ने मना कर दिया जिससे बारात की विदाई फंस गई।

    यह भी प़ढ़ें

    पढ़ें- नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट

    पढ़ें- कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत

    पढ़ें- बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव

    पढ़ें- खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें

    पढ़ें- तकरार, झड़प और हंगामा कराती रही 1000-500 के नोटों पर पाबंदी