Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Police Commissionerate: ट्रांस यमुना में बनेगा नया थाना, 80 कालोनी के लोगों को मिलेगी 'सुरक्षा'

    By Ali AbbasEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 09:28 AM (IST)

    Agra News ट्रांस यमुना थाने में आएंगी एत्माद्दौला की 80 कालोनी। नए थाने ट्रांस यमुना के लिए जगह देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त। किरावली थाने में चार थानों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra Police Commissionerate: ट्रांस यमुना थाने के लिए जगह देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा कमिश्नरेट में तीन नए थाने ट्रांस यमुना, किरावली और बमरौली कटारा बनने जा रहे हैं। इन थानों में कौन सी कालोनी और गांव शामिल होंगे, इसका खाका तैयार हो गया है। ट्रांस यमुना कालोनी थाने में एत्माद्दौला की 80 कालोनी आएंगी। इन इलाकों में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं होती हैं। जबकि किरावली थाने में चार थानों के 29 गांवों को शामिल किया जाएगा। वहीं, बमरौली कटारा थाने में 11 गांव एवं 31 मजरे आएंगे। रविवार को पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने नए थानों के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना बनने के बाद हाईवे पार नहीं करना होगा

    ट्रांस यमुना कालोनी थाना बनने के बाद लोगों को अब हाईवे पार नहीं करना पड़ेगा। पहले उन्हें हाईवे पार करके एत्माद्दौला थाने जाना पड़ता था। नए थाने में एत्मादपुर तहसील की सीमा में आने वाली 80 कालोनी शामिल हो रही हैं।

    ट्रांस यमुना कालोनी थाने में शामिल होंगी यह कालोनी

    राजीव मार्केट, गल्ला चंदा, न्यू राज नगर, इंद्रा नगर, नगला रामबल, राम विहार कालोनी, महावीर नगर, काशीराम आवास योजना, कालिंदी विहार, बसेरा कालोनी, नेहरू पैलेस, चर्चित वाटिका, सुमित नगर, अयोध्या नगर, गिरधर नगर, पार्वती विहार, जसवंत नगर, सती नगर, न्यू कृष्णा कालोनी, नरायच, नारायण विहार, राकेश नगर, नरायच पूर्वी, राज नगर, संतोष नगर, पीलाखार, शाहदरा, आजाद नगर, पुरानी टेढ़ी बगिया, गढ़ी जीवनराम, नगला केसरी, जगजीवन नगर, नई आबादी जगजीवन नगर, अशोक नगर,विद्या नगर, सिद्धार्थ नगर, सुदामापुरी, आईटीआई कालोनी, इंद्रा नगर आवास, इस्लाम नगर, चंदन नगर, राहुल नगर, शिव नगर, राधा नगर, भगवती बैकुंठी धाम, गणेश नगर, विद्यापुरम, प्रकाशपुम, पांडव विहार, कृष्णा बाग कालोनी, विजय कुंज, ज्योति कुंज, बजरंग नगर, श्याम विहार, विनोद विहार, विकास नगर, राजन कुंज, नगला किशनलाल, बाबा अमरदास बगीची, संजीव नगर, आशीष नगर, न्यू आदर्श नगर, गायत्री विहार और गायत्री कुंज। अधिकांश इलाके एत्मादपुर जबकि कुछ खंदौली के हैं।

    ये भी पढ़ें...

    Pariwar Paramarsh Kendra: 15 दिन पति के साथ रहेगी पत्नी, सुधारेगी आदतें, बोली- सास-ससुर निकालते हैं कमी

    ये भी पढ़ें...

    मेरठ की मर्दानी, दादी अम्मा के कुंडलों के लिए बदमाशों से भिड़ गई रिया, साहसी बेटी के हौसले को शहर ने किया सलाम

    किरावली थाने के इलाके

    अभैदोपुरा, पुरामना, धनौला, महुअर, सकतपुरा, विद्यापुर, गोपऊ, सिंगारपुर, पृथ्वीपुरा, बहरावती, बरौली (सभी अछनेरा थाने के गांव)। मिढ़ाकुर, नानपुर, बरौदा सदर, डावली, सगुनापुर, जटौरा, नगला सिकरवार, सहारा, बसैया रायमल, कराहर और जोतरा (सभी मलपुरा थाने के गांव) एवं मिढ़ाकुर चौकी भी अब किरावली थाने में आएगी। इसी तरह फतेहपुर सीकरी के गांव कौरई, मलिकपुर, सरसा, खेड़ा बाकंदा, सलेमाबाद, चैकोरा और कागारौल थाने के बसैया, बोबला गांव शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें...

    Agra Software Engineer ने जताई थी हत्या की आशंका, स्वजनों ने माना था वहम, माता-पिता की मौत से सहमे थे अंचल

    ये भी पढ़ें...

    Vinay Kumar Pathak की और मुश्किलें बढ़ी, STF ने विवि से मांगी आरबीएस कालेज की प्रबंध समिति के अनुमोदन की फाइल

    बमरौली कटारा थाने के इलाके

    बिल्हैनी के मजरे नगला ताल, नगला पूठ, बिसैरी भांड के नगला झोर, नगला राधे, जनौरा। पवावली के नगला बांस, टर्रकपुरा, नगला रंधीर, इस्लामपुर के नगला नाथू, बमरौली कटारा के नौमील, कलुअापुरा, झारपुर, नगला गाढ़े, गढ़ी, ग्या प्रयाद, गढ़ी वृंदावन, नगला ताल, नगला महादेव, नगला करन सिंह, बिझामई के नगला सवला, हिंगोट खेरिया के नगला, इकतरा के छोटा इकतरा और गोला, समोगर के सरगन खेड़ा, गांव सरवतपुर और एत्मादपुर मदरा के महल बादशाही, कांकरपुरा, अठपैरा, छपैरा, बत्तीसा, गढ़ी महावन, मंडवा, ठार निनुआ मजरे शामिल होंगे। डौकी में कवीश चौकी ही बचेगी।