Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pariwar Paramarsh Kendra: 15 दिन पति के साथ रहेगी पत्नी, सुधारेगी आदतें, बोली- सास-ससुर निकालते हैं कमी

    By Ali AbbasEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 08:28 AM (IST)

    Agra News पत्नी को साथ ले जाने के लिए नहीं था तैयार काउंसलर के समझाने पर हुअा तैयार। पत्नी ने कहा कोई भी काम अच्छा करूं लेकिन पति के माता-पिता को अच्छा नहीं लगता। काउंसलिंग के बाद छह जोड़ों में हुई सुलह। 14 को दी अगली तारीख।

    Hero Image
    Agra News: परिवार परामर्श केंद्र में हुई जोड़ों में सुलह।

    आगरा, जागरण संवाददाता। पत्नी से नाराज पति उसे किसी कीमत पर ले जाने को तैयार नहीं था। मामला पुलिस और फिर परिवार परामर्श केंद्र के पास पहुंच गया। रविवार को काउंसलिंग के बाद पति इस शर्त पर तैयार हुआ कि वह उसे 15 दिन अपने साथ रखेगा। यदि पत्नी की आदत में सुधार दिखा तो वह उसे अपने साथ रखेगा। पत्नी भी तैयार हो गई कि पति का व्यवहार अच्छा होगा तो वह साथ रहेगी। दोनों ने एक दूसरे को मौका देने का फैसला किया और साथ चले गए। रविवार को काउंसलिंग के बाद छह जोड़ों में सुलह हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई वर्ष पहले हुई थी शादी

    शहर के रहने वाले दंपती की शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी। पत्नी ने पुलिस में शिकायत की थी। पति पर आरोप लगाया कि वह उससे घर का सारा काम कराता है। पति और सास-ससुर उत्पीड़न करते हैं। मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। जिससे कि दोनों में सुलह हो सके। रविवार को पति-पत्नी काउंसलिंग को आए थे। पति का कहना था कि वह पत्नी को साथ नहीं रखेगा। उसने बताया कि घर में उसके वृद्ध मां-बाप हैं। पत्नी उन्हें समय पर खाना नहीं देती। कुछ कहो तो वह अलग रहने का दबाव बनाती है। वह वृद्ध माता-पिता को नहीं छोड़ सकता। पत्नी को साथ नहीं रखेगा।

    ये भी पढ़ें...

    Agra Software Engineer ने जताई थी हत्या की आशंका, स्वजनों ने माना था वहम, माता-पिता की मौत से सहमे थे अंचल

    सास-ससुर हर काम में निकालते हैं कमी

    वहीं, पत्नी का कहना था कि पति और सास-ससुर उसके हर काम में कमी निकालते हैं। उससे हद से ज्यादा काम कराते हैं। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो जाती है। काउंसलर के समझाने पर पति-पत्नी दोनों इस बात पर तैयार हो गए कि वह 15 दिन साथ में रहेंगे।

    ये भी पढ़ें...

    Vinay Kumar Pathak की और मुश्किलें बढ़ी, STF ने विवि से मांगी आरबीएस कालेज की प्रबंध समिति के अनुमोदन की फाइल

    इस दौरान दोनों अपनी आदतों में सुधार करने का प्रयास करेंगे। परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 44 फाइल लगी थीं। जिसमें एक पक्ष के 18 लोग आए थे। कुल 22 मामलों को सुना गया। एक दर्जन से अधिक को अगली तारीख दी गई है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner