Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Top News: बस एक क्लिक में पढ़ें आगरा जिले की टाप फाइव खबरें, प्रेमिका देख पत्नी ने बरसाईं चप्पलें

    By Abhishek SaxenaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 10:32 AM (IST)

    Agra Top News एक क्लिक में आगरा जिले की टाप खबरें यहां पढ़ सकते हैं। मथुरा में सुबह हादसा घटित हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई। फिरोजाबाद में दुष् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra Top News: एक क्लिक में पढ़ें आगरा जिले की टाप खबरें।

    आगरा, जागरण टीम। Agra Top News: आगरा जिले में नौ फरवरी को हुई घटनाओं को एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान के मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब फैसला आने का इंतजार है।

    प्रेमिका को लेकर हुआ होटल में हंगामा

    सिकंदरा क्षेत्र का रहने वाला युवक गुरु का ताल के पास एक होटल में प्रेमिका को लेकर आया था। पत्नी को इसकी जानकारी हो गई। वह होटल में पहुंच गई। पति का प्रेमिका संग पकड़ लिया। दोनों की पिटाई लगानी शुरु कर दी। इस बीच प्रेमिका मौका मिलने पर वहां से भाग निकली। जिसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया। होटल का स्टाफ वहां से खिसक लिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पत्नी को किसी तरह समझाकर शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक 

    Etah News: बैंक के सफाईकर्मी ने कर दी चार खातों की 'सफाई', पार कर दिए 10.91 लाख रुपये, इस तरह पकड़ा मामला

    एटा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बैंक में कार्यरत सफाई कर्मचारी ने चार बचत खातों की सफाई कर डाली। फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रांसफर स्लिप से 10.91 लाख रुपये की निकासी कर ली। ग्राहक बैंक पहुंचे तो मामला खुला। बैंक प्रबंधक की ओर से सफाई कर्मचारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं बैंक के दूसरे ग्राहक भी चिंतित हो उठे कि कहीं उनके खातों से भी तो धनराशि की निकासी नहीं कर ली गई। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Mathura News: 12 किलाेमीटर तक कार ने घसीटा रिजपाल, पीएम रिपोर्ट ने सभी को झकझोरा, चकनाचूर हो गई थीं हड्डियां

    यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे कार में फंसकर 12 किमी तक घिसटे युवक रिजपाल के शरीर की कई हड्डियां टूट गई थीं। पेट का हिस्सा कुचल गया था। पुलिस ने पंचनामा में हाथ-पैर में 11 और सिर में नौ स्थानों पर चोट दर्शाई थीं। दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    G-20: आगरा फोर्ट और ताजमहल की एडवांस आनलाइन टिकट बुकिंग बंद, मेहमानों के स्वागत में रोशनी से नहाएंगे स्मारक

    अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि 11 फरवरी को किला और 12 को ताजमहल की एडवांस आनलाइन टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। किला और ताजमहल में जी20 के प्रतिनिधियों की विजिट की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Firozabad News:छह साल बाद दोष सिद्ध, किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के दोषी 14 वर्ष की सजा सुनाई, अर्थदंड भी लगाया

    छह साल पहले किशोरी को बहला फुसला कर अगवा और दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायालय ने बुधवार को 14 साल की सजा सुनाई। एक अन्य मामले में किशोरी से छेड़छाड़ करने के दोषी को चार साल की सजा सुनाई गई। दोनों पर अर्थदंड भी लगाया गया है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Mathura Road Accdent: आगरा-मथुरा हाईवे पर हादसा, सवारियों से भरी ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत, कई घायल

    मथुरा जिले में थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव किनारई से बुधवार रात को गांव सेरसा में भात देने के लिए गए थे। गुरुवार की सुबह ग्रामीण अलग-अलग तीन ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे थे। हाईवे पर बाद गांव के सामने ट्रक ने ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच आगरा मथुरा-हाईवे पर यातयात भी बाधित रहा। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Shri Krishna Janmabhoomi Case: अदालत में सुनवाई हुई पूरी, अहम है 16 फरवरी का दिन, आ सकता है निर्णय

    श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में वादी पक्ष ने बुधवार को सर्वे कराने की मांग के लिए कोर्ट में साक्ष्य पेश किए। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निदेशक रहे अलेक्जेंडर कनिंघम की पुस्तक के ‘आर्कोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया’ पुस्तक के हवाले से बताया गया कि ईदगाह के निर्माण में मंदिर के अवशेष इस्तेमाल किए गए। इन्हें मिटाने का प्रयास किया जा चुका है। शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी ने भी अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने अगली तारीख 16 फरवरी निर्धारित की है। इसी दिन निर्णय भी सुनाया जा सकता है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक