Shri Krishna Janmabhoomi Case: अदालत में सुनवाई हुई पूरी, अहम है 16 फरवरी का दिन, आ सकता है निर्णय

Shri Krishna Janmabhoomi Case शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी ने भी अपना पक्ष रखा। वादी पक्ष ने कहा अभिलेखों में ईदगाह से पहले मंदिर होने के प्रमाण। ईदगाह के निर्माण में मंदिर के अवशेष इस्तेमाल किए गए। ईदगाह कमेटी ने कहा- चलने योग्य नहीं वाद।