Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Road Accident: आगरा-मथुरा हाईवे पर हादसा, सवारियों से भरी ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 10:00 AM (IST)

    Road Accident In Mathura हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में दस लोग हुए घायल सभी सेरसा गांव से लौट रहे थे भात देकर। पुलिस ने घायलों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा हाईवे पर हुआ हादसा, एक की मौत।

    मथुरा, जागरण टीम। मथुरा जिले में थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव किनारई से बुधवार रात को गांव सेरसा में भात देने के लिए गए थे। गुरुवार की सुबह ग्रामीण अलग-अलग तीन ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे थे। हाईवे पर बाद गांव के सामने ट्रक ने ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच आगरा मथुरा-हाईवे पर यातयात भी बाधित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर पलटी ट्राली

    गांव किनारई के रहने वाले भगवन सिंह, अनिता, सुशीला, संतोषी, पंकज, रघुवीर, संजय चिराग, कांता,ममता, विशाल, संजू समेत अन्य ग्रमीण रात को गांव सेरसा में भात भरने के लिए गए थे। सभी सुबह ट्रैक्टर ट्राली से गांव लौट रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गई इसमें सवार ग्रामीण ट्राली के नीचे दब गए।

    ये भी पढ़ें...

    Meerut बरात चढ़त में तेज रफ्तार ईको का कहर, डांस कर रहे बरातियों को कुचला, दूल्हे के तहेरे भाई सहित तीन की मौत

    घटना के बाद मची चीख पुकार

    हादसे के बाद चीख-पुकार मचने लगी। सूचना पर थाना रिफाइनरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को निकालकर स्वर्ण जयंती अस्पताल और जिला अस्पताल भिजवाया।

    ये भी पढ़ें...

    Agra News: होटल में प्रेमिका को लाना पड़ गया भारी, पहुंच गई पत्नी और जमकर बरसाईं चप्पलें

    थाना प्रभारी प्रशांत त्यागी ने बताया जिला अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। मरने वाली महिला कांता (45) है। ट्रैक्टर ट्राली को मार्ग से हटवा कर किनारे करा दिया गया है। इस बीच करीब एक घंटे तक आगरा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर पर यातायात प्रभावित रहा।