Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: कारोबार में दे रहा था कॉम्पटीशन तो हत्या करा दी, 20 लाख की सुपारी दी...33 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 05:00 PM (IST)

    आगरा के चांदी कारोबारी अवधेश कुमार अग्रवाल की पटना में गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। आरोपियों में सीबी चेन के डिस्ट्रीब्यूटर हरि बाबू गोयल का बेटा निखिल गोयल भी शामिल है। पूछताछ में पता चला है कि कारोबार में प्रतिद्वंद्विता के चलते निखिल गोयल ने अवधेश अग्रवाल की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों शूटरों को पकड़ लिया है।

    Hero Image
    कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा के चांदी कारोबारी अवधेश कुमार अग्रवाल की पटना में 27 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या हुई थी। वहां की पुलिस ने शनिवार रात को इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया। पटना पुलिस के अनुसार, सीबी चेन के डिस्ट्रीब्यूटर हरि बाबू गोयल के बेटे निखिल गोयल ने अपने चालक जितेंद के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पटना पुलिस ने निखिल गोयल, शूटर ब्रज भूषण पंडित, नीरज गौतम और ब्रज गोपाल को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना पुलिस के अनुसार, निखिल गोयल ने बताया कि धन कुमार जैन मामले में हाईकोर्ट से दोष मुक्त होने के बाद अवधेश कुमार अग्रवाल ने कारोबार को प्रभावित करने शुरू कर दिया था, जिससे पटना में उसका कारोबार मंद हो गया था। इस पर निखिल गोयल ने चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल काे रास्ते से हटाने के लिए चालक जितेंद की मदद ली।

    20 लाख रुपये में दी थी सुपारी

    जितेंद्र का चचेरा भाई ब्रज गोपाल, मथुरा के शूटरों ब्रज भूषण पंडित और नीरज गौतम को जानता था। ब्रज गोपाल ने 20 लाख रुपये में अवधेश कुमार अग्रवाल की सुपारी दिलाई थी। 10 लाख रुपये पेशगी में दिए थे।

    परिणय कुंज हरीपर्वत के रहने वाले 55 वर्षीय चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की धनतेरस से दो दिन पहले 27 अक्टूबर की रात पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    इसे भी पढ़ें- 8वीं पास लड़के से हुई थी शादी, ग्रेजुएट पत्नी अंग्रेजी बोलकर मारती थी ताने; फिर हुआ कुछ ऐसा कि बदल गया सबकुछ

    पुलिस को भागते आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था

    बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके फ्लैट पर आ रहे थे। वहां सीढ़ियों में पहले से घात लगाकर बैठे शूटर अवधेश को गोली मारकर भाग गए थे। घटनास्थल से भागते शूटरों का फुटेज पटना पुलिस को मिला था। पटना पुलिस ने सीबी चेन के डिस्ट्रीब्यूटर चांदी कारोबारी हरि बाबू के बेटे निखिल गोयल के चालक जितेंद्र को छह नवंबर को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में शूटरों ब्रज भूषण पंडित और नीरज गौतम का नाम सामने आया था। दोनों की लोकेशन घटना के समय पटना में थी।

    एसपी सेंट्रल पटना प्रीती सहरावत ने प्रेसवार्ता में बताया कि हत्याकांड में निखिल गोयल, शूटरों ब्रज भूषण पंडित, नीरज गौतम और ब्रज गोपाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में निखिल गोयल ने बताया कि कारोबार प्रभावित करने से कुंठित होकर उसने अवधेश अग्रवाल को मौत के घाट उतार दिया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: आगरा के प्रमुख सराफा कारोबारी की पटना में गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने मारी तीन गोलियां

    कार में ही घूमते रहते थे आरोपी

    पटना पुलिस काे शूटरों ने पूछताछ में बताया कि अवधेश अग्रवाल की हत्या के लिए उन्हें जितेंद्र अपनी कार से लेकर आया था। सीसीटीवी में आने से बचने के लिए वह पटना में किसी होटल या कमरे में नहीं रुके थे। कार में घूमते रहते थे। रात में रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे गाड़ी खडी करके सो जाते थे।

    एसपी सेंट्रल पटना प्रीती सहरावत के अनुसार, शूटरों ने पूछताछ में बताया कि 27 अक्टूबर की रात अवधेश अग्रवाल की हत्या के बाद वह आटो से पटना रेलवे आए थे। जिस तमंचे से हत्या की थी, वह ऑटो में पीछे की सीट पर छोड़ दिया था। पुलिस ऑटो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

    इसे भी पढ़ें- फंदे पर लटके युवक को यूपी 112 की टीम ने बचाया, भाई से विवाद पर किया था आत्महत्या का प्रयास