फंदे पर लटके युवक को यूपी 112 की टीम ने बचाया, भाई से विवाद पर किया था आत्महत्या का प्रयास
UP News - आगरा के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में एक युवक ने अपने भाई द्वारा मीट बनाने से रोकने पर फंदे पर लटककर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह फंदा हटाने को तैयार नहीं हुआ। सूचना पर यूपी 112 की पीआरवी और थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई।

जागरण संवाददाता, आगरा। टेढ़ी बगिया क्षेत्र में भाई द्वारा मीट बनाने से रोकने पर युवक ने फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने बचाने का प्रयास किया पर वो फंदा हटाने को तैयार नहीं हुआ। सूचना पर यूपी 112 की पीआरवी और थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई। परिजनों द्वारा अजय को फंदे से लटकने से रोकने के प्रयास करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
यह है पूरा मामला
टेढ़ी बगिया के इंद्रा ज्योति नगर का अजय जयपुर में रहकर मजदूरी करता है। 22 नवंबर को वो काम न मिलने पर घर आ गया था। परिजनों का आरोप है कि वो अपनी कमाई परिवार पर खर्च नहीं करता था। आर्थिक तंगी के कारण परिवार में क्लेश हो रहा था।
शनिवार रात अजय घर पर मीट लेकर आया और बनाने लगा। छोटे भाई अतुल ने खुद गैस भरवाने और तेल, मसाला लाने को कहा। दोनों में झगड़ा और मारपीट हाे गई। परिजनों ने दोनों को अलग कराया।
रात दस बजे वो कमरे में गया और नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर लटकने लगा। परिजनों ने कमरे में पहुंच कर उसे फंदे से उतारने का प्रयास किया पर वो फंदा कसने के बाद विरोध करते हुए लटकने का प्रयास कर रहा था।
इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना भानु प्रताप ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद पीआरवी 3077 और थाना की चीता मोबाइल पहुंची। पीआरवी के दारोगा इंद्रपाल सिंह, सिपाही रामशंकर और चीता पर तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह और अखंड प्रताप सिंह ने अजय को फंदे से उतारकर जान बचाई। दोनों भाइयों को भविष्य में झगड़ा न करने की चेतावनी दी गई है।
लुहार गली में चाेरों का धावा
300 कोतवाली के व्यस्त पुराने बाजार लुहार गली में चोरों शुक्रवार आधी रात दो दुकानों के ताले चटका दिए। दोनों दुकानों के गल्ले में रखे 35 हजार रुपये ले गए। शनिवार सुबह नौ बजे व्यापारियाें को ताले टूटने की जानकारी हुई।
बल्केश्वर के पीके अग्रवाल की लुहार गली में पीके ट्रेडर्स के नाम से कास्मेटिक का थोक का काम है। खंदारी के मयंक अग्रवाल की मयंक प्लास्टिक के नाम दुकान है। चोरों ने दोनों दुकानों के शटर के ताले तोड़ दिए। पीके अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपये और मयंक अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपये ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।