Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi A2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, कैशबैक समेत मिलेगी 4500 जीबी डाटा

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 30 Aug 2018 11:11 AM (IST)

    Xiaomi Mi A2 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और Mi.com पर आयोजित की जाएगी

    Xiaomi Mi A2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, कैशबैक समेत मिलेगी 4500 जीबी डाटा

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi Mi A2 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और Mi.com पर आयोजित की जाएगी। वहीं, Nokia 6.1 Plus की पहली फ्लैश सेल आज भी आज दोपहर 12 बजे ही आयोजित की जाएगी। इसे नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Nokia 6.1 Plus को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर ही Redmi 5A की सेल आयोजित की जाएगी। यहां हम आपको इन दोनों फोन्स की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi A2 की कीमत और ऑफर्स:

    इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन का पेमेंट अगर अमेजन ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 3 महीने का हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। यही नहीं, जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5 टीबी डाटा दिया जाएगा। Redmi 5A की बात करें तो इस फोन के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 3 महीने का हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

    Xiaomi Mi A2 के फीचर्स:

    यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इस फोन को समय-समय से अपडेट भी दिए जाएंगे। इसमें कम प्रीलोडेड एप्स दी गई होंगी। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और पिक्सल डेंसिटी 403ppi है। इस पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इसके फीचर्स की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/latest-launch-xiaomi-mi-a2-india-launch-know-features-and-specifications-18293536.html

    Nokia 6.1 Plus की कीमत और ऑफर्स:

    इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। साथ ही ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर EMI ट्रांजेक्शन पर 5 फीसद का ऑफ मिलेगा। वहीं, एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कनरे पर 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। यही नहीं, एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये का कैशबैक और 240 जीबी डाटा दिया जाएगा।

    Nokia 6.1 Plus के फीचर्स:

    Nokia 6.1 Plus को एल्यूमिनियम बॉडी से बनाया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। Nokia 6.1 Plus 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। यह पहले के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा तेज है। वहीं, यह पावर खपत के मामले में भी बेहतर है। म्यूजिक सुनते समय यह 50 फीसद पावर इफेक्टिव है।

    इसके फीचर्स की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/latest-launch-nokia-6-1-plus-launched-in-india-all-you-want-to-know-price-and-specifications-18336327.html

    यह भी पढ़ें:

    Google Pay से ट्रांजैक्शन करने पर जीत सकते हैं 100000 रुपये तक का रिवॉर्ड, पढ़ें कैसे

    वोडाफोन के इस नए प्लान में अब मिलेगा 235GB डाटा, जियो और एयरटेल को मिली चुनौती

    लैपटॉप खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना