Move to Jagran APP

Xiaomi Mi 9 चीन में 20 फरवरी को होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा समेत ये होंगी खासियतें

इस फोन का कोडनेम Battle Angel है। इस फोन को सैन फ्रांसिसको में उसी दिन लॉन्च किया जाएगा जब Samsung Galaxy S10 को लॉन्च किया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 06:47 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 09:44 AM (IST)
Xiaomi Mi 9 चीन में 20 फरवरी को होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा समेत ये होंगी खासियतें
Xiaomi Mi 9 चीन में 20 फरवरी को होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा समेत ये होंगी खासियतें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी Xiaomi 20 फरवरी को बीजिंग में अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट Mi 9 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी चीनी वेबसाइट Weibo द्वारा दी गई है। यहां कहा गया है कि यह 2019 का सुपर पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस फोन का कोडनेम Battle Angel है। इस फोन को सैन फ्रांसिसको में उसी दिन लॉन्च किया जाएगा जब Samsung Galaxy S10 को लॉन्च किया जाएगा।

loksabha election banner

कंपनी ने शेयर की Xiaomi Mi 9 की तस्वीर: 

Xiaomi Mi 9 की कुछ तस्वीरें शेयर किए गए हैं। तस्वीरों के आधार पर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा। इसे वर्टिकली दिया गया है। Xiaomi के एक पोस्टर में दिखाया गया है कि Mi के ब्रैंड एम्बेसेडर Wang Yuan ने फोन को पकड़ा हुआ है। इसे Mi 9 ही कहा जा रहा है जिसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी MWC 2019 में 24 फरवरी को इवेंट आयोजित करेगी। यहां पर Mi 9 को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi Mi 9 के संभावित फीचर्स:

लीक के जरिए बताया गया था कि फोन में ट्रिपल रियर वर्टिकली सेटअप के तहत कैमरा दिया गया है। Xiaomi Mi 9 में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें Sony IMX586 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12 मैगापिक्सल क सेकेंडरी कैमर होगा। इसका तीसरा सेंसर 3D ToF लेंस होगा। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो फोन को 2999 चीनी युआन यानी करीब 31,566 रुपये हो सकती है। यह इसके बेस वर्जन की कीमत होगी।

Samung Galaxy S10 सीरीज होगी लॉन्च:

Samung की इस सीरीज का इंतजार  यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, फोन को 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस दिन Galaxy S10, S10+ और S10e को लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ये फोन्स पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएंगे। इसके साथ ही इनमें ट्रिपल कैमरा दिए जान की उम्मीद है। अब इन फोन्स की कुछ और इमेजेज लीक हुई हैं। यहां देेखें इमेजेज

यह भी पढ़ें:

BSNL कंपनी हो सकती है बंद, सरकार ने दिए निर्देश! जानें क्यों

Vivo Carnival सेल: Vivo V9 Pro, NEX, V11 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

Honor के बाद Xiaomi, Nokia, और Samsung भी लॉन्च करेंगे पिनहोल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.