Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Carnival सेल: Vivo V9 Pro, NEX, V11 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2019 09:45 AM (IST)

    Vivo Carnival में किन स्मार्टफोन्स पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं

    Vivo Carnival सेल: Vivo V9 Pro, NEX, V11 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने वैलेंटाइन डेज के मौके पर तीन दिन की Vivo Carnival सेल आयोजित की है। यह सेल 12 फरवरी से शुरू हुई और 14 फरवरी तक चलेगी। यह डिस्काउंट एमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर उपलब्ध हैं। Vivo Carnival के तहत यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ 5,600 रुपये बचाने का मौका मिलेगा। वहीं, 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। Vivo Carnival में किन स्मार्टफोन्स पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Carnival सेल:

    Vivo V9 Pro: इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,990 रुपये में खरीद ज सकता है। साथ ही प्रीपेड ऑर्डर पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा 13,850 तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर है। वहीं, अमेजन की बात करें तो यहां इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध नहीं है। लेकिन 6 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध है।

    Vivo NEX: इस फोन को 47,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 39,990 रुपये में उपलब्ध है। प्रीपेड ऑर्डर पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस पर 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर है। वहीं, अमेजन से इस फोन पर 13,354 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

    Vivo Y83: इस फोन को 15,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा प्रीपेड ऑर्डर पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, अमेजन से इस फोन पर 11,354 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

    इसके अलावा Samsung ने भी वैलेंटाइन डे के मौके पर Best Days ऑफर की पेशकश की है। इसके तहत Galaxy Note9 के 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा Galaxy S9+ के सभी वेरिएंट्स को 7,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा।

    Samsung Best Days के ऑफर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    WhatsApp पर पर भूलकर भी न करें ये 11 काम, कंपनी आपको कर सकती है BAN

    Xiaomi Redmi Note 7 ने भारत में लॉन्च से पहले बनाया रिकॉर्ड, 4 हफ्ते में बिकी 1 मिलियन यूनिट्स

    Google पर भारत में भी लग सकता है जुर्माना, जानें क्यों