Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 9 के फीचर्स और कीमत हुए लीक, 48MP कैमरा और दमदार बैटरी से हो सकता है लैस

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sat, 05 Jan 2019 11:08 AM (IST)

    Xiaomi Mi 9 की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो दी गई है। यहां बताया गया है कि इस फोन को चीन में मार्च में लॉन्च किया जाएगा

    Xiaomi Mi 9 के फीचर्स और कीमत हुए लीक, 48MP कैमरा और दमदार बैटरी से हो सकता है लैस

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने Mi 8 के अपग्रेड वेरिएंट Mi 9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन से संबंधित कुछ जानकारी सामने आई है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, 32 वॉट फास्ट चार्जिंग, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 6.4 इंच डिस्प्ले, मीयूआई 9 सॉफ्टवेयर और 3500 एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन की संभावित कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 9 के संभावित फीचर्स:

    इस फोन की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो दी गई है। यहां बताया गया है कि इस फोन को चीन में मार्च में लॉन्च किया जाएगा। वहां इसकी कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 30,400 रुपये होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें बताया गया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिय जाएगा जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आएगा। साथ ही इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई होगी।

    इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल Sony ImX586 सेंसर, 12 मेगापिक्सल सेंसर और 3डी टीओएफ सेंसर दिया जाएगा। वहीं, 24 मेगापिक्सल का Sony IMX576 फ्रंट सेंसर भी मौजूद होगा। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह 32 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

    कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Poco F1 से हो सकती है। पढ़ें इसकी डिटेल्स:

    Poco F1:

    Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। Poco F1 की बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। साथ ही इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2246 x 1080 है। इस फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। Poco F1 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और ड्यूल पिक्सल ऑटोफोक्स के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Poco F1 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें:

    राजस्थान में मोबाइल ब्लास्ट होने से हुई व्यक्ति की मौत, भूलकर भी न करें मोबाइल के साथ ये काम

    PUBG Mobile में जल्द आएगा Zombie mode, जानें नए अपडेट में क्या होंगे नए फीचर्स

    Vivo के प्रीमियम स्मार्टफोन्स 101 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानें कैसे उठाएं लाभ