Move to Jagran APP

Tech Weekly Wrap Up: स्मार्टफोन लॉन्च से Tiktok बैन तक ये हैं इस हफ्ते की अहम खबरें

यह हफ्ता भी टेक्नोलॉजी के लिहाज से काफी हलचल भरा रहा। इस दौरान कई घोषणाएं हुई और कई जनहित से जुड़ी कई खबरें भी सामने आई

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 03:43 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 05:50 PM (IST)
Tech Weekly Wrap Up: स्मार्टफोन लॉन्च से Tiktok बैन तक ये हैं इस हफ्ते की अहम खबरें
Tech Weekly Wrap Up: स्मार्टफोन लॉन्च से Tiktok बैन तक ये हैं इस हफ्ते की अहम खबरें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेक्नोलॉजी जगत में में हर पल कोई न कोई नया अपडेट या फिर कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता रहता है। यह हफ्ता भी टेक्नोलॉजी के लिहाज से काफी हलचल भरा रहा। इस दौरान कई घोषणाएं हुई और कई जनहित से जुड़ी कई खबरें भी सामने आई। Realme 3 Pro के लॉन्च से लेकर NSC की पासवर्ड संबंधित रिपोर्ट तक कई खबरें टेक्नोलॉजी क्षेत्र में छाई रहीं। अगर आपने इनमें से कुछ खबरें मिस कर दी हैं तो यहां हम आपको एक वीकली रैप अप दे रहे हैं जिससे आप हफ्ते भर की खबरों से अवगत रह पाएंगे।

prime article banner

123456 सबसे लोकप्रिय पासवर्ड:

UK आधारित नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) ने अपनी एक स्टडी में ऐसे सार्वजनिक डाटाबेस अकाउंट्स का विश्लेषण किया गया है जिन पर सेंधमारी हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट के पासवर्ड 123456 हैं। यह सबसे लोकप्रिय पासवर्ड है। यह पासवर्ड 2.3 करोड़ बार इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद दूसरा लोकप्रिय पासवर्ड 123456789 है। इसके अलावा टॉप 5 पासवर्ड्स में QWERTY, Password और 1111111 हैं। इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Realme 3 Pro लॉन्च:

इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे 29 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme के अपने ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ Realme C2 भी लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। Realme 3 Pro की लॉन्च डिटेल्स के लिए क्लिक करें यहां। Realme C2 की लॉन्च डिटेल्स के लिए क्लिक करें यहां

Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Redmi Y3 लॉन्च:

इस फोन का बेस वेरिएंट 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 11,999 रुपये है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 6.26 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके सभी फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें।

TikTok बैन:

TikTok पर मद्रास हाईकोर्ट ने बैन लगाते हुए इसे Google Play Store और Apple App Store से बैन कर दिया था। लेकिन इस बैन को कोर्ट ने हटा दिया है। TikTok ने कोर्ट से कहा है कि पिछले 7 महीनों से किसी भी तरह के अभद्र कंटेंट को प्लेटफॉर्म से रीमूव करने के लिए कंपनी कई तरीके लागू कर रही है। साथ ही यह ऐप किसी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं करती है। आपको बता दें कि कोर्ट ने अभी केवल अंतरिम बैन हटाया है। TikTok फिलहाल अपने प्लेटफॉर्म को बिना किसी रूकावट के ऑपरेट कर सकती है। इस मामले की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Apple-Qualcomm का सरप्राइज सेटलमेंट:

Intel 5G मॉडम चिप बिजनेस से बाहर हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है। यह बयान तब सामने आया है जब Qualcomm और Apple के बीच एक सरप्राइज सेटलमेंट हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने पिछले वर्ष Intel के साथ 5G को लेकर बातचीत की थी और महीनों तक इस बातचीत को जारी रखा था। ऐसा तब तक रहा जब तक Apple का Qualcomm के साथ सेटलमेंट नहीं हो गया। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

टेक जगत की अन्य खबरों के लिए जागरण टेक ज्ञान से जुड़े रहिए

यह भी पढ़ें:

WhatsApp पर आने वाले वीडियोज और फोटोज को इन आसान तरीकों से करें कंट्रोल

Airtel के 48 और 98 के प्रीपेड प्लान में मिल रहा 6GB तक डाटा बेनिफिट

Flipkart Grand Gadget Days का आखिरी दिन, इन प्रोडक्टस पर मिल रहा 40,000 तक का डिस्काउंट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.