Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Weekly Roundup: BGMI की प्ले स्टोर पर वापसी से लेकर Apple WWDC 2023 के हैशफ्लैग तक, ऐसा रहा बीता हफ्ता

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 01:26 PM (IST)

    Tech Weekly Roundup टेक की खबरें पढ़ना पसंद करते हैं तो और बीते हफ्ते की टेक की खबरें मिस कर गए हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा जा रहा है। यहां आप टेक की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Tech Weekly Roundup BGMI Apple WWDC 2023 First Hashflag

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक की खबरों को पढ़ना पसंद करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आपके लिए बीते हफ्ते की सभी बड़ी खबरों को यहां बताने जा रहे हैं-

    BGMI की प्लेस्टोर पर वापसी

    लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) एक लंबी अवधि के बैन के बाद भारत में वापस आ गया है।

    दरअसल इस महीने की शुरुआत में ही गेम डेवलपर क्राफ्टन ने घोषणा की थी कुछ शर्तों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से BGMI को फिर से लॉन्च करने के लिए मंजूरी ली गई है। कंपनी ने कहा था कि यह तीन महीने के लिए देश में टेस्टिंग के आधार पर उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Music Classical अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध

    आईओएस यूजर्स के साथ-साथ अब एपल म्यूजिक का मजा एंड्रॉइड यूजर्स भी उठा सकते हैं। दरअसल Apple Music Classical सर्विस अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। ऐप एंड्रॉइड यूजर्स को क्लासिकल म्यूजिक का आनंद लेने की अनुमति देगा। यह ऐप Apple Music सर्विस का विस्तार है और Apple Music या Apple One सब्सक्रिप्शन के साथ काम करता है।

    Vodafone-Idea के दो प्रीपेड प्लान में हुआ बदलाव

    टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Vodafone-Idea ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। Vi ने अपने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है।

    रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने इन दोनों प्लान की वैलिडिटी को 13 दिन तक कम कर दिया है। बता दें, वोडाफोन-आइडिया भारत में तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है।

    MOTOROLA Edge 40 ऑनलाइन खरीदारी के लिए हुआ उपलब्ध

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए हाल ही में एक नए स्मार्टफोन MOTOROLA Edge 40 को लॉन्च किया था। MOTOROLA Edge 40 की भारत में पहली सेल होने हो चुकी है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो नए डिवाइस की खासियतों पर एक नजर डाल सकते हैं।

    MOTOROLA Edge 40 की कीमत की बात करें तो नया स्मार्टफोन 34,999 रुपये की कीमत पर सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन 8 GB+256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है।

    6 जून को लॉन्च होने जा रहा है Samsung F54 5G

    पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने नए स्मार्टफोन Samsung F54 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी नवीनतम पेशकश गैलेक्सी F54 5G को 6 जून, 2023 को लॉन्च करेगी।

    गैलेक्सी F54 5G कैमरा अनुभव के मामले में बेहतर क्वालिटी सर्व करने लिए तैयार है और ये भारत में सैमसंग द्वारा लॉन्च किया गया सबसे प्रीमियम F सीरीज स्मार्टफोन होने वाला है।

    वॉट्सऐप से ले सकेंगे अब मेट्रो का टिकट

    मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के यूजर हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करने वाले वॉट्सऐप यूजर्स के लिए टिकट सर्विस के लिए एक नई सुविधा को लॉन्च किया गया है।

    यात्रियों के लिए वॉट्सऐप-बेस्ड टिकट सर्विस को पेश किया गया है। यह सुविधा दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन के लिए लाई गई है।

    8 जून को लॉन्च हो रही है Realme 11 Pro series

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी ने अपने यूजर्स को Realme 11 Pro series का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर ली है। अगर आप भी कंपनी की Realme 11 Pro series का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो ये नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है।

    कंपनी का 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन की भारत में एंट्री होने जा रही है। जी हां, कंपनी ने Realme 11 Pro series की लॉन्चिंग डेट की जानकारी दे दी है।

    Twitter पर लाइव हुआ पहला Apple WWDC 2023 हैशफ्लैग

    आईफोन मेकर कंपनी एपल ने अपने एनुअल इवेंट की तैयारियां जोरो-शोरों से करना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्ररेंस 2023 ( Worldwide Developers Conference 2023) को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

    वहीं यूजर्स भी एपल के इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल होने वाले इवेंट के लिए एपल हर बार कुछ खास तैयारियां करता है। इसी महीने होने जा रहे एनुअल इवेंट के लिए एपल ने हैशफ्लैग #WWDC23 को रिलीज कर दिया है।