Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WWDC 2023: अपने सबसे बड़े इवेंट की तैयारियों में जुटा Apple, Twitter पर लाइव हुआ पहला हैशफ्लैग

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 11:19 AM (IST)

    WWDC 2023 Twitter Hashflag एपल के WWDC 2023 इवेंट की तारीख नजदीक आ चुकी है। WWDC 2023 5-9 जून को होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए कंपनी ने ट्विटर पर यूजर्स के लिए पहला हैशफ्लैग लाइव कर दिया है।

    Hero Image
    Worldwide Developers Conference 2023 First Hashflag On Twitter, Pic Courtesy- Apple

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल ने अपने एनुअल इवेंट की तैयारियां जोरो-शोरों से करना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्ररेंस 2023( Worldwide Developers Conference 2023) को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं यूजर्स भी एपल के इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल होने वाले इवेंट के लिए एपल हर बार कुछ खास तैयारियां करता है। इसी महीने होने जा रहे एनुअल इवेंट के लिए एपल ने हैशफ्लैग #WWDC23 को रिलीज कर दिया है।

    कब हो रहा है Worldwide Developers Conference 2023?

    एपल का एनुअल इवेंट (Worldwide Developers Conference 2023) 5-9 जून को होने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी ने हैशफ्लैग #WWDC23 के साथ ट्विटर पर इवेंट को लेकर अपना ऑफिशियल वीडियो भी शेयर कर दिया है।

    इस हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स एपल के इवेंट को लेकर ऑफिशियल जानकारियां ले सकेंगे और एपल के इवेंट को जॉइन कर सकेंगे।

    कहां होगा Worldwide Developers Conference 2023?

    एपल का यह इवेंट 5 जून को एपल पार्क, कैलिफोर्निया (Cupertino, California) में होगा। इसके बाद 6-9 जून तक का इवेंट ऑनलाइन होगा। बता दें, एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 (10:30 pm IST) होने जा रहा है।

    इवेंट के पहले दिन हर साल की तरह की-नोट इन-पर्सन ही रखा जाएगा। एपल का एनुअल इवेंट सीईओ टिम कुक होस्ट कर सकते हैं। एपल के नए प्रॉडक्ट्स का एलान स्टेज से कंपनी के सीईओ टिम कुक करते नजर आ सकते हैं। बता दें एपल का इस साल होने जा रहा यह एनुअल इवेंट इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि बीते साल एपल का इवेंट कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

    कौन-सी सर्विस और प्रोडक्ट को लेकर हो सकते हैं एलान?

    एनुअल इवेंट (Worldwide Developers Conference 2023) में कंपनी अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10, और tvOS 17 को रिलीज किया जा सकता है। इन अपडेट के साथ कंपनी यूजर्स के लिए नए फीचर्स और कुछ सुधारों को जोड़ सकती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner