Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल आपके iPhones में मिल सकते हैं ये 8 नए फीचर, मूड ट्रैकिंग और हेल्थ ऐप की सबसे अधिक चर्चा

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 31 May 2023 07:54 AM (IST)

    iPhone new features एपल यूजर्स को इस साल कुछ नए फीचर्स को तोहफा मिल सकता है। एपल आईफोन यूजर्स के लिए स्मार्ट डिस्प्ले मोड से लेकर हेल्थ ऐप में नए बदलाव पेश किए जा सकते हैं। (फोटो- पेक्सल)

    Hero Image
    8 new features may come to your iPhones This year, Pic Courtesy- Pexels

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल के एनुअल इवेंट की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है। अगले महीने यानी 5-9 जून को एपल का वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट होने जा रहा है। ऐसे में यूजर्स को इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि एपल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को लेकर एलान कर सकता है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 में कौन-से फीचर्स पेश किए जा सकते हैं, इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं-

    कौन-से 8 नए बदलाव किए जा सकते हैं?

    स्मार्ट डिस्प्ले मोड

    माना जा रहा है एपल यूजर्स के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्ट डिस्प्ले मोड को पेश किया जा सकता है। इस मोड की मदद से आईफोन की लॉक्ड स्क्रीन एक स्मार्ट स्क्रीन में बदली जा सकेगी।

    इस स्मार्ट स्क्रीन में यूजर वेदर, कलेंडर और नोटिफिकेशन की जानकारी ले सकेगा।

    हेल्थ ऐप

    ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 के साथ यूजर्स को अपडेटेड हेल्थ ऐप पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यूजर्स को हेल्थ ऐप में उनके मूड्स ट्रैक करने और विजन से जुड़ी परेशानी को मैनेज करने के फीचर पेश किए जा सकते हैं।

    एपल एयरप्ले

    iOS 17 अपडेट के साथ एयरप्ले में भी कुछ नए बदलाव देखे जा सकते हैं। माना जा रहा है कि एपल घर के बाहर दूसरे स्ट्रीमिंग कंटेंट और टेलीविजन, स्पीकर को एनेबल करने का फीचर जोड़ सकता है।

    जनरलिंग ऐप 

    iOS 17 अपडेट के साथ यूजर्स को जनरलिंग ऐप पेश किया जा सकता है। इस ऐप में यूजर को नोट्स लिखने और उनकी एक्टीविटीज को दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा दी जा सकती है।

    एपल शेयरप्ले

    iOS 17 अपडेट के साथ एपल शेयरप्ले को लेकर कुछ सुधार जोड़ सकता है। माना जा रहा है कि शेयरप्ले को नए अपग्रेड के साथ एपल के नए हेडसेट के लिए डिजाइन किया जा सकता है।

    एपल म्यूजिक ऐप

    iOS 17 अपडेट के साथ एपल अपने यूजर्स के लिए एपल म्यूजिक ऐप में भी नए बदलाव जोड़ सकता है। बताया जा रहा है कि एपल अपने म्यूजिक ऐप को रिडिजाइन कर रहा है।

    एपल वॉलेट ऐप

    कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ वॉलेट ऐप में भी कुछ नए फीचर्स को जोड़ सकती है। एपल ने अपनी फाइनेंशियल सर्विस में विस्तार किया है ऐसे में एपल वॉलेट ऐप में भी कुछ नए फीचर्स जुड़ सकते हैं।

    लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन 

    iOS 17 अपडेट के साथ एपल लॉक स्क्रीन स्क्रीन के लिए एक से ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन ला सकता है। यूजर को अपना लॉक स्क्रीन डिजाइन दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करने की सुविधा मिल सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner