Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 40 की पहली सेल आज, पानी में फुल ऑन मस्ती करने पर भी नहीं खराब होगा ये स्मार्टफोन

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 30 May 2023 10:17 AM (IST)

    MOTOROLA Edge 40 First Sale In India मोटोरोला ने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन MOTOROLA Edge 40 हाल ही में लॉन्च किया था। आज भारतीय यूजर्स के लिए फोन की पहली सेल होने जा रही है। (फोटो- मोटोरोला)

    Hero Image
    MOTOROLA Edge 40 First Sale In India, Pic Courtesy- Motorola Twitter

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए हाल ही में एक नए स्मार्टफोन MOTOROLA Edge 40 को लॉन्च किया था। आज MOTOROLA Edge 40 की भारत में पहली सेल होने जा रही है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो नए डिवाइस की खासियतों पर एक नजर डाल सकते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MOTOROLA Edge 40 की कीमत कितनी है?

    सबसे पहले MOTOROLA Edge 40 की कीमत की बात करें तो नया स्मार्टफोन 34,999 रुपये की कीमत पर सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन 8 GB+256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है। हालांकि, पहली सेल के दौरान यूजर्स नए स्मार्टफोन पर MOTOROLA Edge 40 पर पूरे 5000 रुपये का डिस्काउं पा सकते हैं।

    MOTOROLA Edge 40 मात्र 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, सेल के दौरान यूजर्स बैंक ऑफर्स के साथ डिवाइस पर 2000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। यानी डिवाइस 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    MOTOROLA Edge 40 किन खूबियों के साथ आता है?

    दरअसल मोटोरोला अपने नए डिवाइस को स्लीक डिजाइन के साथ लेकर आया है। MOTOROLA Edge 40 को डस्ट, वॉटर, डर्ट से बचाने के लिए यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ लाया गया है।

    कंपनी का दावा है कि फोन पानी में 30 मिनट अंदर रहने के बाद भी सेफ रखा जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन 4400 mAh की बैटरी और Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

    कहां से खरीद सकते हैं MOTOROLA Edge 40?

    MOTOROLA Edge 40 की सेल आज फ्लिपकार्ट पर लाइव होने जा रही है। फ्लिपकार्ट के अलावा मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। यूजर्स नए डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन Lunar Blue, Eclipse Black, Nebula Green में खरीद सकेंगे। 

    comedy show banner