Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 40: दमदार प्रोसेसर और धमाकेदार फीचर्स के साथ मोटोरोला के इस फोन की भारत में एंट्री

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 23 May 2023 04:20 PM (IST)

    Motorola ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 40 को लॉन्च कर दिया है। यह मिड रेंज की कीमत में आने वाला फोन है। इस फोन की कीमत 30000 रुपये से क ...और पढ़ें

    Hero Image
    motorola launched its new smartphone Motorola Edge 40 in india

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने आज यानी मंगलवार 23 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Edge 40 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस फोन को इस महीने की शुरुआत में पहले यूरोप, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक मार्केट में लॉन्च किया गया था। ये फोन Motorola Edge30 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कंपनी ने पिछले महीने कुछ यूरोपीय बाजारों में मोटोरोला एज 40 प्रो को भी जारी किया था। हालांकि, भारतीय बाजार को अभी केवल बेस मोटोरोला एज 40 वेरिएंट ही मिल रहा है। इसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 चिपसेट और सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है। आइये, इस फोन के बारे में जानते हैं।

    Motorola Edge 40 की कीमत

    Motorola Edge 40 को केवल 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत देश में 29,999 रुपये तय की गई है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही 23 मई को दोपहर 12 बजे से फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएगा और फोन की बिक्री 30 मई से शुरू होगी।

    मिलेंगे ये ऑफर्स

    अगर आप नो-कॉस्ट EMI का विकल्प चुनते हैं तो आप कुछ बैंक कार्ड का उपयोग 5000 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर इसे अपना बना सकते हैं ।इसके अलावा आप 2,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।

    ये फोन को तीन कलर वेरिएंट- एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन में पेश किया गया है। ग्रीन और ब्लैक वेरिएंट वीगन लेदरबैक फिनिश के साथ आते हैं, जबकि ब्लू वेरिएंट में मैट एक्रेलिक रियर पैनल मिलता है।

    Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशंस

    मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले पैनल है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके डिस्प्ले को सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम बेजल्स द्वारा तैयार किया गया है और कर्व्ड 3D ग्लास एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    Motorola Edge 40 का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और मैक्रो विजन के लिए अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इन्हें बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर दो LED फ्लैश इकाइयों के साथ एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल पर रखा गया है। इसके अलावा फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर डिस्प्ले भी है।

    बैटरी की बात करें तो फोन में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh बैटरी दी गई है। Motorola Edge 40 के लेदरबैक फिनिश का वजन 171 ग्राम है और इसका माप 158.43mm x 71.99mm x 7.58mm है। वहीं फोन के मैट एक्रेलिक फिनिश लूनर ब्लू वेरिएंट का वजन 167 ग्राम है और इसका आकार 158.43mm x 71.99mm x 7.49mm है।