Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO Reno 10x Zoom Edition के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, पढ़ें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 30 Apr 2019 09:44 AM (IST)

    OPPO Reno 10x Zoom स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 10 मई से शुरू किया जाएगा। इस फोन के लिए रिजर्वेशन्स चीन में शुरू कर दिए गए हैं

    OPPO Reno 10x Zoom Edition के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, पढ़ें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OPPO ने चीन में Reno और Reno 10x Zoom एडिशन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। OPPO Reno 10x Zoom स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 10 मई से शुरू किया जाएगा। इस फोन के लिए रिजर्वेशन्स चीन में शुरू कर दिए गए हैं। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन को 3999 चीनी युआन यानी करीब 41,200 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 10x Zoom Edition की कीमत:

    इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 3999 चीनी युआन यानी करीब 41,200 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 4499 चीनी युआन यानी करीब 46,400 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 4,799 चीनी युआन यानी करीब 49,500 रुपये है।

    Oppo ने हाल ही में Oppo F11 Pro को भारत में लॉन्च किया है। बेहतर सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    Oppo Reno 10x Zoom Edition के फीचर्स:

    इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पैनोरामिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ टेटिएरी सेंरस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में साइड-स्विंग कैमरा है जो ओपन होने में 0.8 सेकेंड का समय लेता है। मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह कैमरा 5 पोट्रेट मोड और AI को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ड्यूल GPS, ब्लूटूथ, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4065 एमएएच की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    हाल ही में Oppo ने अपने एक स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। Oppo A7 को नई कीमत पर खरीदने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। Amazon पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:

    एंड्रॉइड Google Chrome यूजर्स भी कर पाएंगे डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल, इस तरह करें इनेबल

    Realme 1, Realme U1 और Realme 2 Pro को मिलेगा Realme 3 Pro का यह खास गेमिंग फीचर

    Infinix Smart 3 Plus की पहली सेल आज, इन यूजर्स को मिलेंगे ₹ 4500 के Benefits