Move to Jagran APP

एंड्रॉइड Google Chrome यूजर्स भी कर पाएंगे डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल, इस तरह करें इनेबल

अगर आप एंड्रॉइड के Chrome 74 डार्क मोड फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका स्टेप बया स्टेप तरीका बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 30 Apr 2019 09:05 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 09:05 AM (IST)
एंड्रॉइड Google Chrome यूजर्स भी कर पाएंगे डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल, इस तरह करें इनेबल
एंड्रॉइड Google Chrome यूजर्स भी कर पाएंगे डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल, इस तरह करें इनेबल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google Chrome का एंड्रॉइड वर्जन में डार्क मोड फीचर रोलआउट कर दिया गया है। यह फीचर लेटेस्ट अपडेट 74.0.3729.112 के साथ आया है। हालांकि, डार्क मोड को एंड्रॉइड के Chrome 74 पर इनेबल करने का कोई सीधा तरीका तो नहीं है लेकिन यूजर्स इसे क्रोम फ्लैग्स के जरिए जरूर इनेबल कर सकते हैं। अगर आप भी एंड्रॉइड के Chrome 74 डार्क मोड फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका स्टेप बया स्टेप तरीका बता रहे हैं। उससे पहले ये जानते हैं कि डार्क मोड क्या है।

prime article banner

क्या है डार्क मोड?

डार्क मोड बैकग्राउंड को बदल देता है। स्क्रीन पर मौजूद सभी एलीमेंट्स को ब्लैक या ग्रे कर देता है। यह मोड कई तरह से बेहतर है जेस कि टेक्सट को अच्छे से बढ़ा जा सकता है, बेहतर कॉन्ट्रास्ट मिलता है और यूजर की आखों पर स्ट्रेन भी कम पड़ता है। यह मोड उन यूजर्स के लिए सही है जो लोग अंधेरे में काम करना पसंद करते हैं। इससे पहले YouTube, Twitter और Facebook Messenger में भी यह फीचर दे दिया गया है।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। अगर आप Pixel 4 सीरीज के लॉन्च का इंतजार नहीं करना चाहते और Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

किस तरह एंड्रॉइड के Chrome 74 में इनेबल करें डार्क मोड:

प्रोसेस बताने से पहले हम आपको बता दें कि यह विकल्प डायरेक्ट एक्सेस नहीं किया जा सकता है। यूजर्स को इसे मैनुअली इनेबल करना पड़ता है। इनेबल करने के बाद यह मोड सेटिंग्स में दिखाई देने लगेगा।

  • सबसे पहले chrome://flags/#enable-android-night-mode को क्रोम ब्राउजर के एड्रेस बार में पेस्ट करें।
  • इसके बाद Android Chrome UI Dark Mode को सर्च करें। अब इनेबल को सेलेक्ट करें।
  • इससे आपके एंड्रॉइड Chrome 74 में डार्क मोड इनेबल हो जाएगा। यह सेटिंग्स में दिखाई देने लगेगा।
  • अगर यह प्रोसेस के बाद भी ब्राउजर सेटिंग्स में दिखाई नहीं देता है तो एक बार दोबारा इस प्रोसेस को दोहराए।
  • ध्यान रहे कि यह अपडेट फेजेज में रोलआउट किया गया है ऐसे में इसे सब यूजर्स के पास पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए Amazon पर कई ऑफर्स उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

Infinix Smart 3 Plus की पहली सेल आज, इन यूजर्स को मिलेंगे ₹ 4500 के Benefits

Redmi Y3 flash sale on Amazon: आज होगी 32MP सेल्फी कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन की सेल

Dish TV मल्टी-टीवी पॉलिसी: मात्र 50 रुपये में मिलेगा सेकेंडरी कनेक्शन  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.