Move to Jagran APP

Infinix Smart 3 Plus की पहली सेल शुरू, इन यूजर्स को मिलेंगे ₹ 4500 के Benefits

Infinix Smart 3 Plus की शुरू हो चुकी है। इस फोन को बेस्ट-इन-क्लास स्पेसिफिकेशन्स वाला फोन कहा जा रहा है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 11:59 AM (IST)
Infinix Smart 3 Plus की पहली सेल शुरू, इन यूजर्स को मिलेंगे ₹ 4500 के Benefits
Infinix Smart 3 Plus की पहली सेल शुरू, इन यूजर्स को मिलेंगे ₹ 4500 के Benefits

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Infinix Smart 3 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस फोन की पहली सेल आज आयोजित की गई है। सेल के दौरान यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को बेस्ट-इन-क्लास स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टॉ फोन बताया है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। यह कीमत इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। 

loksabha election banner

Infinix Smart 3 Plus की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

जैसा कि हमने आपको बताया इस फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 है। इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर के तहत रिलायंस जियो यूजर्स को 4,500 रुपये के बेनिफिट दिए जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि यह डिवाइस हमारे पोर्टफोलियो को एक नया आयाम दे रही है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Infinix Smart 3 Plus के फीचर्स:

इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन की पिक्सल डेंसिटी 269ppi है। इस पर 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन हेलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट पैनल की बात करें तो फोन में AI आधारित लो-लाइट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में FM रेडियो, ब्लूटूथ वी5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जी-सेंसर, लाइट सेंसर, कंपास और फेस अनलॉक सिस्टम मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

मल्टी-टीवी पॉलिसी: मात्र 50 रुपये में मिलेगा Dish TV का सेकेंडरी कनेक्शन

OnePlus 7 Pro के डिस्प्ले को मिला A+ रेटिंग, OnePlus 5 सीरीज के लिए रोल आउट हुआ अपडेट

Moto RAZR का रिटेल बॉक्स हुआ स्पॉट, फोल्डेबल डिजाइन के साथ हो सकता है लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.