Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस ने Marvel के साथ की पार्टनरशिप, लॉन्च हो सकता है वनप्लस 6 इंफिनिटी वॉर स्पेशल एडिशन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Apr 2018 10:50 AM (IST)

    वनप्लस 6 Avengers: मार्वल और वनप्लस की पार्टनरशिप से क्या होगा?

    वनप्लस ने Marvel के साथ की पार्टनरशिप, लॉन्च हो सकता है वनप्लस 6 इंफिनिटी वॉर स्पेशल एडिशन

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। वनप्लस 6 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इससे लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने Marvel के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। नया टाई-अप मुख्यत: अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर के लिए किया गया है। यह मूवी भारत और यूएस में 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की वनप्लस 6 का एवेंजर थीम पर आधारित लिमिटेड एडिशन आ सकता है। यह एवेंजर की रिलीज के आस-पास पेश किया जा सकता है। पिछले साल वनप्लस ने Disney स्टूडियोज के साथ साझेदारी की थी। इसके बाद वनप्लस 5T का स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन एक्सक्लुसिवली भारत में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस ने अभी आधिकारिक तौर से एवेंजर थीम में आने वाले वनप्लस 6 की घोषणा नहीं की है। हालांकि, उम्मीद तो यही है की इंफिनिटी वॉर फैंस के लिए कंपनी प्रीलोडेड कंटेंट के साथ एवेंजर ब्रैंडिंग वाला स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। ठीक वैसा ही जैसा वनप्लस 5T के समय किया गया था।

    वनप्लस 6 की अब तक लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स: Pete ने आधिकारिक तौर पर यह कन्फर्म किया है की वनप्लस 6 में स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर होगा। यह क्वालकॉम का लेटेस्ट और फास्टेस्ट पावरफुल प्रोसेसर है। इसके साथ फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। उम्मीद यही की वनप्लस 6 को 128GB और 64GB के साथ 6GB रैम वैरिएंट के साथ भी पेश किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं के पास अलग-अलग रेंज में विकल्प मौजूद हो जाएंगे। डिजाइन के मामले में टॉप नॉच के साथ फोन में पावरफुल परफॉरमेंस पर भी ध्यान दिया गया है। इसके अलावा फोन से 4K वीडियो शूट, अच्छे ग्राफिक्स वाले मल्टीप्लयेर गेम आदि जैसे फंक्शन्स आराम से किये जा सकेंगे।

    वनप्लस 6 की लॉन्चिंग से ठीक पहले हॉनर ने इसकी प्रतिस्पर्धा में हॉनर 10 लॉन्च कर दिया है:

    हॉनर 10 की स्पेसिफिकेशन्स: हुवावै P20 स्मार्टफोन्स की तरह हॉनर 10 में भी फ्रंट और रियर पर AI कैमरा दिया गया है। फोन पर्पल, ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 19:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और नॉच दिया गया है। फोन में HiSilicon किरिन 970 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। डिवाइस लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करती है।

    कैमरा: ऑप्टिक्स की बता करें तो फोन में 16MP का RGB सेंसर और 24MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 24MP सेंसर दिया गया है। कैमरा एप AI इंटीग्रेटेड है। हॉनर 10 के साथ कंपनी AR स्टिकर्स भी ऑफर कर रही है।फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है। यह सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हॉनर 10 ऑडियो आउटपुट के लिए AK4376A ऑडियो चिप को भी सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें:

    Amazon ने भारत में लॉन्च किया लाइट और फास्ट वेब ब्राउजर, जानिए खासियतें

    फेसबुक एंड्रॉयड एप से अब करें अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज, पढ़ें तरीका

    फेसबुक और ट्विटर पर Fake अकाउंट का पता लगाने के लिए आया नया सिस्टम

    व्हाट्सएप बीटा में नोटिफिकेशन्स को मैनेज करने का आया नया फीचर, जरुरी मैसेज रहेंगे टॉप पर

    iPhone X साल 2017 का हिट स्मार्टफोन, इंडस्ट्री के मुनाफे में रही बड़ी हिस्सेदारी