Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक एंड्रॉयड एप से अब करें अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज, पढ़ें तरीका

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Apr 2018 11:16 AM (IST)

    अब मोबाइल रीचार्ज करने की सुविधा भी देगा फेसबुक, ऐसे कर पाएंगे इस्‍तेमाल

    फेसबुक एंड्रॉयड एप से अब करें अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज, पढ़ें तरीका

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। सोशल नेटवर्क पर डाटा चोरी के मामले में आलोचना सुनने के बाद फेसबुक ने अपनी एप में एक फीचर और जोड़ा है। फेसबुक भारत में मोबाइल रिचार्ज के विकल्प को अपने प्लेटफार्म के जरिए इनेबल करने जा रहा है। यह नया विकल्प शुरुआत में एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए लेटेस्ट फेसबुक एप के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि, आईफोन यूजर्स को इस फीचर के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा। फेसबुक की लेटेस्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप में आपको मोबाइल रिचार्ज का विकल्प मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें इसका इस्तेमाल?

    • नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नोटिफिकेशन्स आइकन के पास हैमबर्गर आइकन पर टैप करें।
    • इसमें मोबाइल रिचार्ज विकल्प का चुनाव करें। कुछ वर्जन्स में यह विकल्प मोबाइल टॉप-अप के नाम से उपलब्ध है।
    • अगर यह विकल्प आपको जनरल स्क्रीन पर नहीं मिल रहा तो See More option में जाकर इसकी उपलब्धता चेक कर सकते हैं।
    • मोबाइल रिचार्ज विकल्प पर पहुंचने के बाद फेसबुक एप आपको वेलकम स्क्रीन दिखाएगा।

    • इसके बाद आपको क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डिटेल्स दिखेंगी।
    • इसके बाद रिचार्ज नाउ बटन टैप करें।
    • इसके बाद आपसे मोबाइल फोन नंबर डिटेल्स पूछी जाएंगी। एप, ऑपरेटर का चुनाव अपने आप कर लेगा। आप ऑपरेटर का चुनाव खुद से भी कर सकते हैं।
    • इसके बाद रिचार्ज अमाउंट डालें। अपने लिए सही पैक का चुनाव कर लें।
    • इसके बाद फेसबुक आर्डर डिटेल्स पेज पर ले जाएगा। यहां आप पहले से उपलब्ध कार्ड डिटेल्स का चयन कर सकते हैं या नई कार्ड डिटेल्स एंटर कर सकते हैं।
    • इसके बाद प्लेस आर्डर पर टैप कर दें। आपका रिचार्ज प्रोसेस हो जाएगा।

    बता दें, फिलहाल फेसबुक एप मोबाइल रिचार्ज के लिए पेमेंट्स को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही एक्सेप्ट कर रहा है। इसका मतलब आप इससे किसी वॉलेट को जोड़ नहीं सकते। इसका एक मतलब यह भी हो सकता है की फेसबुक पहले से मौजूद मोबाइल वॉलेट्स को प्रतिस्पर्धा देने की योजना में है।

    यह भी पढ़ें:

    सावधान! 3000 से ज्यादा एप आपके बच्चों पर रख रहे हैं नजर, COPPA नियम की हो रही अनदेखी

    Gmail में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, गूगल ने कहा ‘नए फीचर्स को लेकर अपडेट का काम जारी’

    अमेजन इंडिया पर EMI फेस्ट सेल शुरू, जानें अन्य प्लेटफॉर्म पर क्या हैं ऑफर्स