Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं देख पाएंगे Netflix के लोकप्रिय शो

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 08 Apr 2019 07:02 PM (IST)

    Netflix 2013 से ही Apple को AirPlay सपोर्ट दे रहा है जिसकी वजह से iOS यूजर्स Netflix को बिल्ट इन क्रोमकास्ट के जरिए टीवी से कनेक्ट करके सेकेंड स्क्रीन को एक्सेस कर पाते हैं

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने iPhone और iPad के लिए AirPlay सपोर्ट बंद कर दिया है। इसकी वजह से iPhone और iPad यूजर्स Netflix के पसंदीदा शो को नहीं देख सकेंगे। रिपोर्ट की मानें तो Netflix का यह कदम Apple TV+ के लॉन्च की वजह से लिया गया है। आपको बता दें कि Apple ने हाल ही में अपने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Apple TV+ को लॉन्च किया है।
     
    क्या है AirPlay?
     
    AirPlay के जरिए ही Apple यूजर्स iPhone और iPad में Netflix को स्ट्रीम कर पाते हैं। Netflix 2013 से ही Apple को AirPlay सपोर्ट दे रहा है जिसकी वजह से iOS यूजर्स Netflix को बिल्ट इन क्रोमकास्ट के जरिए टीवी से कनेक्ट करके सेकेंड स्क्रीन को एक्सेस कर पाते हैं। इसके लिए यूजर्स डिवाइस को फिजिकल केबल के माध्यम से टीवी से कनेक्ट करके Netflix के लोकप्रिय शो को देख पाते हैं।
     

    Netflix ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि हम चाहते हैं कि सभी यूजर्स हमारे प्लेटफॉर्स को सभी डिवाइस पर एक्सेस कर सकें। AirPlay सपोर्ट की वजह से थर्ड पार्टी डिवाइस को एक्सेस किया जाता है जिसकी वजह से हमने इसके सपोर्ट को बंद कर दिया है। हालांकि, Netflix यूजर्स iPhone में इन-बिल्ट ऐप्स के माध्यम से अपने लोकप्रिय शो का आनंद ले सकेंगे। Netflix ने Apple TV+ सर्विस के बारे मं किसी भी तरह का कमेंट नहीं किया है। Apple TV+ को हाल ही में HBO, Showtime, Starz, Epix, CBS ऑल एक्सेस, Noggin जैसे प्लेटफॉर्म के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
     
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें