Netflix यूजर्स अब Rs 65 में देख सकेंगे सारे शो!
Netflix अब भारतीय यूजर्स के लिए साप्ताहिक सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। इसके लिए भारतीय यूजर्स को Rs 65 का भुगतान करना होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग Netflix भारतीय यूजर्स के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान में भारतीय यूजर्स केवल Rs 65 में ही Netflix के सारे शो एक्सेस कर सकेंगे। अमेरिकन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर ने भारतीय बाजार में जनवरी 2016 में कदम रखा था। Sacred Games जैसे कई लोकप्रिय शो की वजह से इस ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को भारतीय यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
Netflix ने भारतीय बाजार में तीन अलग-अलग मंथली प्लान- Rs 500, Rs 650 और Rs 800 के साथ कदम रखा है। रिपोर्ट की मानें तो Netflix अब भारतीय यूजर्स के लिए साप्ताहिक सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। इसके लिए भारतीय यूजर्स को Rs 65 का भुगतान करना होगा। Netflix का यह प्लान उन यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है जो ट्रेवल करते हैं और मंथली प्लान नहीं लेना चाहते हैं।
Netflix ने भारत में Airtel, Vodafone और BSNL जैसी दूरसंचार कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में यूजर्स को सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रहा है। Netflix फिलहाल भारतीय यूजर्स के लिए कुल चार साप्ताहिक प्लान्स की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें बेसिक प्लान Rs 65 से शुरू होगा। इसके अलावा Rs 125 का एक और प्लान है जिसमें यूजर्स को SD चैनल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा Rs 165 के साप्ताहिक HD प्लान में यूजर्स को दो डिवाइस का एक्सेस मिलेगा। वहीं, Rs 200 का एक अल्ट्रा प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें यूजर्स को 4K क्वालिटी की वीडियो चार डिवाइस में एक्सेस करने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।