Vodafone-BSNL के टक्कर में इस कंपनी ने लॉन्च किए ब्रॉडबैंड प्लान, 100 Mbps की स्पीड से मिलेगा 2TB डाटा
चेन्नई की लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने रिलायंस जियो, वोडाफोन और बीएसएनल को चुनौती देने के लिए सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान उतारा है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन यू ब्रॉडबैंड को टक्कर देने के लिए चेन्नई कि लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Cherrinet ने एक प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान यूजर्स को 666 रुपये के मासिक रेंट पर उपलब्ध होगा। इस प्लान में यूजर्स को 2TB डाटा 100 Mbps की स्पीड से मिलेगा। अगर कोई यूजर 2TB के डाटा लिमिट को यूज भी कर लेता है तो उसे 5 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता रहेगा, जो कि काफी अच्छी स्पीड मानी जाती है। यह प्लान चेन्नई, पांडिचेरी, त्रिची, मदुरई, तिरूनेलवली, कोयम्बटूर, सलेम और राजापलयम शहरों में उपलब्ध है।
प्लान और ऑफर:
Cherrinet फिलहाल यूजर्स को 200 Mbps की स्पीड से बिना किसी FUP लिमिट के डाटा उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए यूजर्स को 1,499 रुपये प्रति महीना मासिक रेंट देना होता है। यह नया प्लान फिलहाल नये यूजर्स के लिये उपलब्ध है, साथ ही जो यूजर्स 6 महीने या उससे ज्यादा का प्लान लेगा उसे ही यह प्लान दिया जाएगा। अगर कोई यूजर 6 महीने का प्लान लेता है तो उसे 3 महीने फ्री में इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। साथ ही यूजर अगर 1 साल का प्लान लेता है तो 6 महीने का प्लान फ्री में दिया जाएगा।
यू-ब्रॉडबैंड को मिलेगी चुनौती:
हाल ही में वोडाफोन की स्वामित्व वाली YOU Broadband कंपनी ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 250 एमबीपीएस और 200 एमबीपीएस की स्पीड कंपनी की तरफ से दी जा रही है। कंपनी ने ड्यूल स्पीड वाली कैटेगरी में दो नए प्लान लॉन्च किए है जो अभी कुछ ही शहरों में शुरू हुए हैं। इन प्लान्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
BSNL ने उतारे 4 नए प्लान:
हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने चार नए प्लान लॉन्च किए है, जिसमें ग्राहकों को 99 रुपये में 45GB डाटा से लेकर 399 रुपये में 600GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपने इस प्लान के जरिए रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन के यू-ब्रॉडबैंड प्लान को दे सकती है। BSNL के ये प्लान डेली बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध हैं। हालांकि BSNL के ये प्लान केवल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन BSNL इन प्लान्स को वॉयस कॉम्बो ऑफर्स के साथ उतारा है। इन प्लान्स के बारे में अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।
यह भी पढें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।