Move to Jagran APP

YOU Broadband पर मिलेगा 250 mbps की स्पीड से डाटा, एयरटेल और जियो से होगा मुकाबला

वोडाफोन की स्वामित्व वाली YOU Broadband कंपनी ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 250 एमबीपीएस और 200 एमबीपीएस की स्पीड वाले प्लान्स शामिल हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 07:12 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 07:33 AM (IST)
YOU Broadband पर मिलेगा 250 mbps  की स्पीड से डाटा, एयरटेल और जियो से होगा मुकाबला
YOU Broadband पर मिलेगा 250 mbps की स्पीड से डाटा, एयरटेल और जियो से होगा मुकाबला

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। वोडाफोन की स्वामित्व वाली YOU Broadband कंपनी ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 250 एमबीपीएस और 200 एमबीपीएस की स्पीड कंपनी की तरफ से दी जा रही है। कंपनी ने ड्यूल स्पीड वाली कैटेगरी में दो नए प्लान लॉन्च किए है जो अभी कुछ ही शहरों में शुरू हुए हैं।

loksabha election banner

250 एमबीपीएस प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 250 एमबी प्रति सेकेंड्स की स्पीड से एफटीटीएच डाटा मिल रहा है। हालांकि यह प्लान अभी कोयंबटूर में ही लाइव। प्लान की शुरुआती कीमत 2499 रुपये है। इस प्लान में आपको 1500 जीबी का एफयूपी लिमिट मिलता है। यानी 1500 जीबी तक आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा। जबकि इसके बाद आपके इंटरनेट की स्पीड 4 एमबीपीएस हो जाएगी। कंपनी इस प्लान का कोम्बो ऑफर भी दे रही है, जहां 7497 रुपये की कीमत में आपको 5000 जीबी का एफयूपी मिलगा। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीनों की होगी।

200 एमबीपीएस प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 200 एमबी प्रति सेकेंड्स की स्पीड से एफटीटीएच डाटा मिल रहा है। प्लान की शुरुआती कीमत 1999 रुपये है। इस प्लान में आपको 1200 जीबी का एफयूपी लिमिट मिलता है। यानी 1500 जीबी तक आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा। जबकि इसके बाद आपके इंटरनेट की स्पीड 5 एमबीपीएस हो जाएगी। इस प्लान की वैलिडीटी एक महीने की है। वहीं 3 महीने के प्लान में आपको 5997 रुपये में 4100 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीनों की होगी। यह प्लान अहमदाबाद, औरंगाबाद, बैंगलुरू, चेन्नई, गुरुग्राम, मुंबई, नासिक, नवी मुंबई, नवसारी, पवई, पुणे, सूरत, ठाणे, वडोदरा, वापी, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और जयपुर जैसे रीजन में लाइव है।

इन प्लान की कीमत और एफयूपी अगल-अलग रीजन में अगल-अलग हो सकती है।

एयरटेल वी-फाइबर से होगा मुकाबला

भारती एयरटेल पहले से ही ग्राहकों को वी-फाइबर के नाम से एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी 1,099 रुपये प्रति महीने की दर से 100 एमबीपीएस की स्पीड से 250 जीबी डाटा प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी के अन्य प्लान्स भी उपलब्ध हैं जिनमें ग्राहकों को 899 रुपये से लेकर 2,199 रुपये प्रति महीने के हिसाब से खर्च करना पड़ता है।

जियो का ब्रॉडबैंड प्लान

जियो के ब्रॉडबैंड प्लान के लिए ग्राहकों को 4,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट करना पड़ता है। इस प्लान में ग्राहकों को प्रति महीने 100 जीबी इंटरनेट डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड से उपलब्ध होगा। इसके अलावा 40 जीबी का कंप्लिमेंटरी डाटा का लाभ माई जियो एप के जरिए भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:

Gmail पर भेजा हुआ ई-मेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

दीवार के पार खड़े इंसान को देख सकेंगे आप, जानें इस तकनीक में क्या है खास?

Google के इस अपडेट से बदल जाएगा आपका फोन, बैटरी से स्पीड तक पर पड़ेगा असर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.