Move to Jagran APP

Google के इस अपडेट से बदल जाएगा आपका फोन, बैटरी से स्पीड तक पर पड़ेगा असर

गूगल का मौजूदा समय में सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 14 Jun 2018 08:55 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 09:58 AM (IST)
Google के इस अपडेट से बदल जाएगा आपका फोन, बैटरी से स्पीड तक पर पड़ेगा असर
Google के इस अपडेट से बदल जाएगा आपका फोन, बैटरी से स्पीड तक पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली(टेक डेस्क): गूगल का मौजूदा समय में सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो है। हालांकि गूगल ने अपने सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी को डेवलपर्स के लिए जारी कर दिया है, लेकिन यूजर्स अभी इस ओएस का मजा नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में एंड्रॉयड ओरियो यूजर्स के लिए सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। लेकिन अभी भी कई स्मार्टफोन्स हैं जिनमें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट नहीं है। इन्हीं स्मार्टफोन्स में अब जल्द यह नया अपडेट आने वाला है।

loksabha election banner

दरअसल ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी फोन का दिल होता है। जितना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मतलब उतना ही अच्छा आपका फोन का परफॉर्मेंस। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में पिक्चर-इन पिक्चर वीडियो, स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन, कलर आइकन, सिक्योरिटी, पिन्ड शार्टकर्ट्स, विजेट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। तो जानते हैं वो कौन से स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने वाला है।

शाओमी: शाओमी रेडमी Note5 Pro, शाओमी Redmi Note5, शाओमी रेडमी 5, शाओमी रेडमी 4, शाओमी Mi Mix2, शाओमी Mi A1, शाओमी Mi Max,

हॉनर: हॉनर 7X, हॉनर 9i, हॉनर 9, हॉनर 8 Lite

सैमसंग: सैमसंग गैलेक्सी A3, सैमसंग गैलेक्सी S7, सैमसंग गैलेक्सी S7 एज, सैमसंग गैलेक्सी A7(2017), सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017), सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी J5 (2017), सैमसंग गैलेक्सी J7 Pro, सैमसंग गैलेक्सी J7 मैक्स, सैमसंग गैलेक्सी C9 Pro, सैमसंग गैलेक्सी C7 Pro

सोनी: सोनी एक्सपीरिया XZ1, सोनी एक्सपीरिया XZ1 कॉम्पैक्ट, सोनी एक्सपीरिया XA1 Plus, सोनी एक्सपीरिया R1, सोनी एक्सपीरिया R1 Plus, सोनी XA1 Plus, सोनी एक्सपीरिया X, सोनी एक्सपीरिया X परफॉर्मेंस, सोनी एक्सपीरिया XZ, सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, सोनी एक्सपीरिया XZs, सोनी एक्सपीरिया XA1, सोनी एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा

एलजी: एलजी V30+, एलजी Q8, एलजी V30, एलजी G6, एलजी V20, एलजी Q6,

आसुस: आसुस जेनफोन 4, आसुस जेनफोन 4 Pro, जेनफोन 4 सेल्फी (ZD553KL / ZB553KL), आसुस जेनफोन 3 अल्ट्रा, आसुस जेनफोन AR, आसुस जेनफोन 3 Max, आसुस जेनफोन 3s Max, आसुस जेनफोन 3, आसुस जेनफोन 3 Deluxe, आसुस जेनफोन 3 Laser, आसुस जेनफोन 3 Zoom, आसुस जेनफोन 4 सेल्फी प्रो (ZD552KL)

वीवो: वीवो X9s, वीवो-X20 Plus, वीवो X20, वीवो Xplay6, वीवो X9 Plus, वीवो X9

नोकिया: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6, नोकिया 8, नोकिया 2,

लेनोवो: लेनोवो K8 Note, लेनोवो K8, लेनोवो K8 Plus,

हुवावे: हुवावे Honor 8 Pro, हुवावे Honor 8,

ब्लैकबेरी: ब्लैकबेरी KeyONE

माइक्रोमैक्स: माइक्रोमैक्स Canvas Infinity, माइक्रोमैक्स Canvas Evoke Dual Note

मोटो: मोटो Z2 Play, मोटो X4, मोटो G5, मोटो G5 प्लस, मोटो G5S, मोटो G5S प्लस, मोटो Z, मोटो Z Play

एचटीसी: एचटीसी U11, एचटीसी U अल्ट्रा, एचटीसी 10

वनप्लस: वनप्लस 5, वनप्लस 5T, वनप्लस 3, वनप्लस 3T

यह भी पढ़ें:

इन 5 गलतियों के चलते हैक हो सकता है आपका सोशल मीडिया अकाउंट

DSLR पर भारी हैं ये 4 एक्शन कैमरा, पानी के 10 मीटर अंदर तक करते हैं 4K रिकॉर्डिंग

iPhone X जैसा फेस अनलॉक फीचर दे रहे हैं ये 6 स्मार्टफोन्स, कीमत 15000 रुपये से कम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.