Move to Jagran APP

iPhone XR, Realme 2 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स में हुआ भारी प्राइस कट, देखें पूरी लिस्ट

iPhone XR, Realme 2 Pro, Oppo F9 Pro, Realme U1, Nokia 6.1 समेत कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में इस महीने कटौती की गई है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 12:50 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 06:49 AM (IST)
iPhone XR, Realme 2 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स में हुआ भारी प्राइस कट, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय मोबाइल बाजार में बढ़ते कम्पीटिशन के बीच स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन की कीमतों में इस महीने कटौती की है। इन स्मार्टफोन्स में iPhone XR, Realme 2 Pro, Oppo F9 Pro, Realme U1, Nokia 6.1 समेत कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को हर महीने नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने की वजह से 2-3 महीने पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की कीमतें कम करनी पड़ीं हैं। अगर, आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और जानना चाहते हैं कि किन स्मार्टफोन्स की कीमतें कम हुई हैं तो आज हम आपके लिए हाल में प्राइस कट हुए स्मार्टफोन की लिस्ट बताने जा रहे हैं।
 
iPhone XR
 
iPhone XR के तीनों वेरिएंट की कीमत में 17,000 रुपये की कटौती की गई है। iPhone XR के 64GB वेरिएंट की कीमत पहले 76,900 रुपये थी, जो अब 59,900 रुपये रह गई है। Samsung Galaxy S10e और Huawei P30 Pro के हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की वजह से इसकी कीमत में भारी कटौती की गई है। iPhone XR के 128GB वेरिएंट की कीमत पहले 81,900 रुपये थी, जो अब 64,900 रुपये रह गई है। वहीं, iPhone XR के 256GB वेरिएंट की कीमत पहले 91,900 रुपये थी, जो अब 74,900 रुपये रह गई है।
 

prime article banner
iPhone XR के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.10 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जो एप्पल के A12 बायोनिक प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+7 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
 
 
फोन अपने बेहतर कैमरा और बैटरी की वजह से काफी पसंद किया जाता है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
 
Realme 2 Pro
 
Realme 2 Pro की कीमत में मल्टीपल प्राइस कट किए गए हैं। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इस वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये थी जो बाद में घटकर 11,990 रुपये हो गई है। इसी तरह 6GB+64GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। Realme 2 Pro के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत पहले 14,990 रुपये थी, जो अब घटकर 13,990 रुपये रह गई है। वहीं, Realme 2 Pro के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत पहले 16,990 रुपये थी, जो अब घटकर 15,990 रुपये रह गई है। Realme U1 और Realme 3 के लॉन्च होने के बाद इसकी कीमतों में कंपनी ने कटौती की है।
 

Realme 2 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन तीन मेमोरी वेरिएंट्स में आता है, इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
 
 
Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Oppo F9 Pro और Realme U1
 
इन स्मार्टफोन्स के अलावा Oppo F9 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को 19,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को आप 17,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Realme U1 की कीमत में पहली बार कटौती की गई है। Realme U1 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की जबकि, 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की गई है। Realme U1 का 3GB+32GB वेरिएंट अब 10,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है जबकि, Realme U1 के 4GB+64GB वेरिएंट 13,499 रुपये की जगह 11,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
 
इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई है कटौती

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.