Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Flipkart Mobile Bonanza सेल: Asus के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 8000 रु तक का डिस्काउंट

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2019 08:01 AM (IST)

    यह सेल 19 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान ZenFone स्मार्टफोन रेंज पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे

    Flipkart Mobile Bonanza सेल: Asus के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 8000 रु तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने Flipkart के साथ साझेदारी कर Mobiles Bonanza sale के तहत डिस्काउंट की पेशकश की है। यह सेल 19 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान ZenFone स्मार्टफोन रेंज पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही एक्सिस बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पमेंट करने पर यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, बजाज फाइनेंस, क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZenFone Max Pro M1:

    इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में और 6 जीबी रैम समेत 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ 799 रुपये का कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन 99 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    ZenFone Max Pro M2:

    इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ 1,299 रुपये का कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन 99 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    ZenFone 5Z:

    इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 8000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये में और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ 2,499 रुपये का कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन 399 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    ZenFone Max M2:

    इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा 799 रुपये का कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन 99 रुपये में खरीदा जा सकता है।

     ZenFone Lite L1:

    इस फोन का एक ही वेरिएंट उपलब्ध है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 399 रुपये का कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान 9 रुपये में दिया जा रहा है।

    ZenFone Max M1:

    इस फोन का एक ही वेरिएंट उपलब्ध है। इसे 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 399 रुपये का कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान 99 रुपये में दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें:

    Jio डाटा बूस्टर रिचार्ज पैक्स 11 रुपये से शुरू, खत्म होगी दैनिक डाटा की टेंशन

    Paytm और Google Pay के जरिए आप इस तरह कर पाएंगे शहीदों के परिवार की मदद

    पुलवामा अटैक के बाद WhatApp ग्रुप्स पर शेयर की जा रहीं फेक न्यूज समेत कई अन्य मैसेजेज