Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी मी 6X स्नैपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च, पढ़ें नोकिया 7 प्लस से कम्पैरिजन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 26 Apr 2018 07:40 AM (IST)

    Xiaomi Mi 6X (Mi A2) स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें

    शाओमी मी 6X स्नैपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च, पढ़ें नोकिया 7 प्लस से कम्पैरिजन

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। शाओमी ने चीन में मी 6X स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। यह फोन मी 5X का सक्सेसर है। उम्मीद है की इसी डिवाइस को मी 2 के नाम से भारत समेत अन्य मार्किट में उपलब्ध कराया जाएगा। मी 6X पांच अलग-अलग कलर्स - चेरी पाउडर, रेड फ्लेम, सैंड गोल्ड, ब्लू और ब्लैक स्टोन में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसका मुकाबला रेडमी नोट 5 प्रो से है। यह फोन नोकिया 7 प्लस को भी कड़ी टक्कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता: फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1599 युआन यानि की लगभग 16500 रुपये से शुरू होती है। इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1799 यानि लगभग 18602 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 1999 युआन यानि लगभग 20670 रुपये है। डिवाइस लेटेस्ट ओएस ओरियो पर कार्य करता है। फोन में 3010 mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी बॉक्स में क्विक चार्जर भी साथ देगा।

    मी 6X की स्पेसिफिकेशन्स: मी 6X का डिजाइन रेडमी नोट 5 प्रो के डिजाइन से मिलता-जुलता है। मी 6X में नोट 5 प्रो की ही तरह 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके रियर कमर को वर्टिकली लगाया गया है जो आईफोन 10 की लुक से मेल खाता है। शाओमी मी 6X में स्नैपड्रगन 660 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3.55 mm जैक नहीं दी गई है। शाओमी धीरे-धीरे अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में से हेडफोन जैक हटा रहा है। यूजर्स के लिहाज से इसे कमी कहा जा सकता है।

    कैमरा: मी 6X की अन्य खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा है। मी 6X में 20MP सोनी IMX376 प्राइमरी सेंसर और 12MP का सोनी IMX486 सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 20MP का सोनी IMX376 सेसनोर के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है।

    नोकिया 7 प्लस: नोकिया 7 प्लस स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: एचएमडी ग्लोबल द्वारा लॉन्च किया गया नोकिया 7 प्लस सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन्स में से एक है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। स्मार्टफोन में 6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC के साथ 4GB रैम और 64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है।

    नोकिया 7 प्लस में 12MP ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही लेंस Carl Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सेकेंडरी कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस की तरह काम करता है। इसमें 16MP सेल्फी शूटर मौजूद है। इससे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित इस फोन में 3800 mAh की बैटरी दी गई है। यह भी यूएसबी टाइप C चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन ब्लैक कॉपर और व्हाइट कॉपर कलर्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 25999 रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    व्हाट्सएप में आया Saved वॉयस मैसेजे फीचर, लेकिन केवल इन यूजर्स को मिलेगा

    Online Shopping: हर तीसरे यूजर को मिलता है नकली सामान, अब मिलेगा समाधान

    Google के सीईओ सुंदर पिचाई को इस हफ्ते मिलेंगे 2500 करोड़ रुपये, जानें क्या है वजह

    JOB ढूंढने में मदद करेगा Google, लिंकडेन को देगा टक्कर

    भारतीय बाजार में शाओमी ने सैमसंग को पछाड़ा, फीचर फोन सेगमेंट में जियो टॉप पर