Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी J2 2018 एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए हुआ लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Apr 2018 11:31 AM (IST)

    Samsung Galaxy J2 2018 भारत में लॉन्च, 2750 रुपये का कैशबैक

    सैमसंग गैलेक्सी J2 2018 एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए हुआ लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 2018 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। फोन को 8190 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन बाजार में 27 अप्रैल से उपलब्ध हो जाएगा । फोन गोल्ड, ब्लैक और पिंक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च ऑफर्स: रिलायंस जियो उपभोक्ताओं को फोन की खरीद के बाद 2750 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। यह कैशबैक उनके माय जियो अकाउंट में 198 या 299 रुपये का प्लान रिचार्ज करने पर मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अगले 10 रिचार्ज तक 10GB 4G डाटा मिलेगा।

    किन फोन्स से होगी टक्कर: सैमसंग गैलेक्सी J2 2018 की टककर शाओमी रेडमी 5, मोटो E4 प्लस और नोकिया 3 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। काउंटरप्वाइंट के अनुसार, सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2018 की पहली तिमाही में 26.2 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे स्थान पर है। इस मामले में सैमसंग को शाओमी ने 31.1 प्रतिशत के शेयर के साथ पीछे छोड़ दिया।

    गैलेक्सी J2 2018 की स्पेसिफिकेशन्स: फोन प्री-लोडेड सैमसंग मॉल फीचर के साथ आता है। फोन में 5 इंच का QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रगन क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8MP का रियर और 5MP फ्रंट फेसिंग शूटर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 2600 mAh की बैटरी दी गई है। फोन गूगल के एंड्रॉयड मोबाईल ओएस पर कार्य करता है।

    नोकिया 3 के फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    रेडमी 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: रेडमी नोट 5 से अलग रेडमी 5 मेटल फिनिश बॉडी और प्लास्टिक फ्रेम के साथ पेश किया गया है। कहा जा रहा है रेडमी 5 शाओमी के अब तक लॉन्च हुए फोन्स में सबसे पतला फोन है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, स्मार्टफोन में 5.7 इंच 18:9 डिस्प्ले है। फोन में 14nm क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 GPU, 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 7.1 पर आधारित MIUI 9 पर कार्य करता है।

    कैमरा: रेडमी 5 और रेडमी नोट 5 का कैमरा समान है। फोन में 12MP रियर और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा में ब्यूटी मोड 3.0 दिया गया है। जहां रेडमी नोट 5 में 4000 mAh बैटरी दी गई है। वहीं, इसके स्मॉलर वर्जन रेडमी 5 में 3300 mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी विकल्प में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक आदि है।

    यह भी पढ़ें: 

    फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल: स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर मिल रहा है 70% का डिस्काउंट

    शाओमी मी 6X स्नैपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च, पढ़ें नोकिया 7 प्लस से कम्पैरिजन

    IPL 2018: जियो यूजर्स को दे रहा है फ्री 112GB डाटा, एयरटेल भी दौड़ में शामिल

    व्हाट्सएप में हुए बड़े बदलाव, 16 साल तक के बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट

    अमेजन इको स्पॉट भारत में 10499 रुपये के Introductory प्राइज पर लॉन्च, गूगल होम से टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner