नोकिया X6 स्नैपड्रगन 636 के साथ लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स से लेकर कम्पैरिजन
आइफोन एक्स की तरह दिखने वाला नोकिया X6 आज चीन में लॉन्च हो गया है।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। नोकिया X6 चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। एचएमडी ग्लोबल का मिड-रेंज स्मार्टफोन बेहतर डिजाइन और नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। नोकिया X6 बालक, ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में आएगा। अभी यह नहीं पता चला है की फोन भारत में कब उपलब्ध होगा। इसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत लगभग 15900 रुपये हो सकती है। प्रोसेसर के आधार पर इसकी तुलना रेडमी नोट 5 प्रो से की जा सकती है।
फोन का सबसे खास फीचर इसका एज-टू-एज डिस्प्ले है। फोन का 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 86 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। नोकिया X6 में 5.8 इंच FHD+ TFT डिस्प्ले के साथ टॉप पर 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। मिड-रेंज को पॉवर देने के लिए इसमें स्नैपड्रगन 636 चिपसेट दिया गया है। इसी चिपसेट का इस्तेमाल रेडमी नोट 5 प्रो में भी किया गया है।
हैंडसेट तीन वैरिएंट 4GB + 32GB, 4GB + 64GB और 6GB + 64GB में उपलब्ध होगा। तीनों वैरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन में फेस रिकग्निशन भी उपलब्ध है।
ऑप्टिक्स के मामले में नोकिया X6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16MP प्राइमरी और 5MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा AI ऑप्पोर्ट करते हैं। यह HDR मोड को भी सपोर्ट करता है। ड्यूल सिम नोकिया X6 में 3060 mAh की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
रेडमी नोट 5 प्रो की डिटेल्स: रेडमी नोट 5 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। दावा किया गया है की यह प्रोसेसर 50 प्रतिशत तक हाई परफॉरमेंस, 40 प्रतिशत तक ज्यादा पावर एफिशिएंट है। यह MIUI9 पर आधारित एंड्रॉयड N पर कार्य करता है। कंपनी का दावा है की यह फोन सबसे तेज रेडमी नोट फोन होगा।
रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी ने रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5MP सैमसंग सेंसर + 12MP सोनी IMX 486 सेंसर मौजूद है। वीडियोज कैप्चर करने के लिए शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी जोड़ा है। बेहतर इमेज के लिए कंपनी ने फोन में AI पर आधारित कंप्यूटिंग इंजन का इस्तेमाल किया है। इससे सिंगल कैमरा से बेहतर पोर्ट्रेट सेल्फी ली जा सकेंगी। इसमें 20MP का सोनी IMX 376 सेंसर के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी दी गई है, जिससे लौ लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेंगी।
नोट 5 प्रो में फेस अनलॉक फीचर भी जोड़ा गया है। फोन दो वैरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13999 और 16999 रुपये है।
यह भी पढ़ें:
फेसबुक ने डाटा चोरी के मामले में 200 एप्स को किया सस्पेंड, होगी जांच
ओप्पो Realme 1 स्मार्टफोन 8990 रुपये में लॉन्च, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 से मुकाबला
फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में 30000 रुपये से कम में मिल रही स्मार्टफोन्स डील्स की लिस्ट
मोटोरोला मोटो G6 और G6 प्ले जल्द हो सकते हैं भारत में लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला
एयरटेल 149 रुपये में दे रही है 28GB 4G डाटा, जियो के 149 रुपये वाले प्लान से मुकाबला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।