Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल 149 रुपये में दे रही है 28GB 4G डाटा, जियो के 149 रुपये वाले प्लान से मुकाबला

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 16 May 2018 11:34 AM (IST)

    Airtel ग्राहकों के लिए खुशखबरी, प्लान में किया बदलाव, जानिए पूरी खबर

    एयरटेल 149 रुपये में दे रही है 28GB 4G डाटा, जियो के 149 रुपये वाले प्लान से मुकाबला

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की ओर से नए प्लान्स रिलीज करने के बाद भारती एयरटेल ने अपने 149 रुपये के प्लान में बदलाव किया है। नए बदलावों के बाद इस प्लान में यूजर्स को 28GB 3G/4G डाटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। हालांकि यह प्लान कुछ सीमित सर्कल्स में ही उपलब्ध होगा। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे आने वाले दिनों में ओपन मार्किट में उपलब्ध करवा देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल के नए 149 प्रीपेड प्लान की डिटेल्स: एयरटेल प्रीपेड उपभोक्ता 149 रुपये के नए प्लान को एयरटेल वेबसाइट या माय एयरटेल एप के जरिए चेक कर सकते हैं। इस प्लान में अब एयरटेल 1GB डाटा प्रति दिन, 100 एसएमएस प्रति दिन और रोमिंग के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स 28 दिनों के लिए दे रहा है।

    इसी के साथ कंपनी ने 399, 199, 448 और 509 रुपये के कुछ अन्य अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। 199, 448 और 509 रुपये के टैरिफ प्लान्स में अब एयरटेल 1.4GB डाटा प्रति दिन दे रहा है। इसमें से 399 टैरिफ प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों से बढ़ा कर 84 दिन कर दी गई है।

    रिलायंस जियो 149 रुपये के प्लान से टक्कर: जियो के बदले हुए प्लान के बाद अब 149 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को अब 1 जीबी 4जी डाटा की जगह 1.5 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। 1.5 जीबी डाटा पूरा हो जाने पर नेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ कंपनी फ्री रोमिंग की सुविधा भी यूजर्स को दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस रोज मिलेंगे साथ ही जियो एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। 

    यह भी पढ़ें: 

    लैपटॉप बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगी परेशानी

    Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea: इन प्लान्स में हर रोज मिल रहा है 3 से 5 जीबी डाटा

    अब अपने स्मार्टफोन पर देखें EPF अकाउंट बैलेंस, ये हैं 7 आसान तरीके

    सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल

    फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में ग्राहकों की चांदी, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट