इनफोकस विजन 3 प्रो भारत में बजट कीमत में लॉन्च, नोकिया 2 से पढ़ें कम्पैरिजन
इनफोकस विजन 3 प्रो बनाम नोकिया 2
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने विजन लाइन लाइन-अप में अपना नया स्मार्टफोन विजन 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हैंडसेट को 10999 रुपये की कीमत में पेश किया है। फोन अमेजन पर बिक्री के लिए आज यानि 19 अप्रैल से उपलब्ध होगा। इस फोन की टक्कर नोकिया 2 से होगी।
इनफोकस विजन 3 प्रो स्पेसिफिकेशन्स: इनफोकस विजन 3 प्रो में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इस पर 2.5D का कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में मीडियाटेक MT6750 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स के लिए, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर पर 13MP+8MP का कॉम्बिनेशन दिया गया है। सेकेंडरी सेंसर 120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर से लैस है। इसके फ्रंट में 13MP का फास्ट फोकस सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है। फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में स्प्लिट स्क्रीन मोड, फेस आईडी अनलॉक ऑप्शन, फिंगरप्रिंट सेंसर, म्यूजिक एम्प्लीफायर दिया गया है।
Nokia 2 के फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन ड्यूल सिम (नैनो) को सपॉर्ट करता है।
यह भी पढ़ें:
Amazon ने भारत में लॉन्च किया लाइट और फास्ट वेब ब्राउजर, जानिए खासियतें
फेसबुक एंड्रॉयड एप से अब करें अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज, पढ़ें तरीका
फेसबुक और ट्विटर पर Fake अकाउंट का पता लगाने के लिए आया नया सिस्टम
व्हाट्सएप बीटा में नोटिफिकेशन्स को मैनेज करने का आया नया फीचर, जरुरी मैसेज रहेंगे टॉप पर
iPhone X साल 2017 का हिट स्मार्टफोन, इंडस्ट्री के मुनाफे में रही बड़ी हिस्सेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।