WhatsApp पर बहुत जल्द आ रहा है ये धांसू फीचर, अब एडमिन के हाथ में होगी होगी कमान
WhatsApp Admin Review Feature अब वाट्सऐप ग्रुप के नियम तोड़ने पर ग्रुप एडमिन आपको ग्रुप में म्यूट करने के अलावा रिपोर्ट कर सकता है। बहुत जल्द वाट्सऐप कई जबरदस्त फीचर्स को पेश करने वाला है जिसमें ग्रुप एडमिन को पावर ज्यादा मिलेगी। (फोटो जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा-स्वामित्व वाला वॉट्सऐप कथित तौर पर एंड्रॉइड पर 'एडमिन रिव्यू' नामक एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप को बेहतर ढंग से मॉडरेट करने में मदद करने के लिए टूल प्रदान करेगा।
WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर के इनेबल होने पर ग्रुप मेंबर्स खास मैसेज को ग्रुप एडमिन को रिपोर्ट कर सकेंगे। आइए आपको डिटेल से समझाते हैं इस नए फीचर्स के बारे में।
क्या है WhatsApp Admin Review फीचर
इस नए फीचर के आने के बाद यदि किसी एडमिन को लगता है कि कोई मैसेज अनुचित है या ग्रुप के नियमों का उल्लंघन करता है, तो जब कोई मेंबर इसकी रिपोर्ट करता है तो वे ग्रुप में सभी के लिए इसे हटाना चुन सकते हैं। यह चैट ग्रुप की मर्यादा को कंट्रोल में रखने में सहायक हो सकता है।
ग्रुप चैट के एडमिन के लिए उपलब्ध मौजूदा टूल उन्हें मेंबर्स के मैसेज को सेंसर करने की अनुमति नहीं देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नया ऑप्शन भविष्य में ग्रुप सेटिंग्स सेक्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि रिपोर्ट किए गए मैसेज केवल ग्रुप एडमिन को ऐप के एक नए सेक्शन में दिखाई देंगे।
एडमिन रिव्यू फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप एडमिन को मैसेज की रिपोर्ट करने की क्षमता काम कर रही है और भविष्य के ऐप अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगी। बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, Google Play Store पर जाएं और WhatsApp खोजें। बीटा प्रोग्राम में शामिल होने का ऑप्शन खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
बीटा प्रोग्राम में नामांकन का अनुरोध करने के लिए Join Now पर टैप करें। यह भी संभव है कि दिए गए समय के लिए बीटा प्रोग्राम फुल हो, ऐसे में आप वॉट्सऐप की टेस्टिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। Android 2.23.10.8 वर्जन के लिए व्हाट्सऐप बीटा में 'admin review' फीचर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।