Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब WhatsApp पर Unknown Calls को म्यूट करना होगा आसान, मिलेगा iPhone जैसा नया इंटरफेस

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 05 May 2023 08:10 PM (IST)

    WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर की मदद से यूजर्स अंजान कॉलर्स की कॉल को साइलेंट कर पाएंगे। वॉट्सऐप अपने ऐप के लिए एक नए इंटरफेस का टेस्टिंग कर रहा है जो अभी सिर्फ आईफोन में मिलता है। (फोटो जागरण )

    Hero Image
    WhatsApp was working on a feature to prevent unknown callers Android users get iPhone like feature

    नई दिल्ली,टेक डेस्क। WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर को लाता रहता है। अब वॉट्सऐप कई नए फीचर्स को जल्दी पेश करने वाला है। नए फीचर में अननोन कॉलिंग को म्यूट करना, नीचे नेविगेशन बार के साथ एक नया यूआई और सिंगल-वोट पोल फीचर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इनमें से कुछ फीचर्स केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए बीटा अपडेट में रोल आउट किए गए हैं, अन्य अपडेट पहले ही ग्लोबल स्तर पर रोल आउट करना शुरू कर दिए गए हैं। 

    अंजान कॉल को कर पाएंगे वॉट्सऐप पर म्यूट

    WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर की मदद से यूजर्स अंजान कॉलर्स की कॉल को साइलेंट कर पाएंगे।

    WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप ने Android 2.23.10.7 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा के साथ इस फीचर को पेश किया है। इससे बीटा टेस्टर ऐप पर अंजान कॉल को साइलेंट कर सकते हैं। यूजर्स इस टॉगल को एक्टिव कर सकते हैं और स्पैम फोन नंबरों से कॉल को म्यूट कर सकते हैं।

    एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा iPhone वाला फीचर

    एंड्रॉइड 2.23.10.6 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा एक नए यूजर इंटरफेस के साथ आता है, जो एंड्रॉइड यूजर्स को आईफोन जैसा निचला नेविगेशन बार देता है। यह यूजर्स को दूसरे टैब के बीच आसानी से स्विच करना आसान बनाएगा। यह वर्तमान में केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

    ये नए फीचर भी हुए पेश

    वॉट्सऐप ने सिंगल-वोट पोल बनाने, फिल्टर का इस्तेमाल करके चैट में पोल की सर्च करने और पोल पर वोट करते समय नोटिफिकेशन मिलने जैसे फीचर को पेश किया है। मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि पोल के लिए नए अपडेट से यूजर्स को डेटा इकट्ठा करने और आसानी से निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

    सिंगल-वोट पोल के साथ, यूजर्स एक बार पोल पर अपना वोट तय करने के बाद अपना जवाब नहीं बदल पाएंगे। इसके अलावा, इमेज और वीडियो की तरह स्पेशल वोट को फिल्टर का इस्तेमाल करके सर्च आसान होगा।