Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्शन के साथ WhatsApp पर ऐसे फॉरवर्ड करें फोटो, ये आसान तरीका आएगा आपके काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 06 May 2023 07:00 AM (IST)

    WhatsApp photos with the caption forwarding Feature अगर आपको कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड फीचर मिल गया है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    WhatsApp photos with the caption forwarding feature here our step by step guide

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड और आईओएस पर वॉट्सऐप को एक नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है। नए अपडेट में कंपनी ने दो नए फीचर- कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड और पोल को पेश किया है। अपडेट अब यूजर्स के लिए Google Play Store और Apple App Store के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कंपनी अभी धीरे-धीरे इस फीचर को यूजर्स के लिए रोल-आउट कर रही है। अगर आपको ये नया  फीचर मिल गया है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    अपडेट से पहले ध्यान रखें ये बात 

    नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। इसके अलावा, आपके पास वॉट्सऐप का एक्टिव अकाउंट होना भी जरूरी है।

    इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

    1. अपने स्मार्टफोन पर अपडेटेड वॉट्सऐप ऐप खोलें
    2. अब, एक पर्सनल चैट विंडो या ग्रुप चैट खोलें, जहां आपको कैप्शन के साथ फोटो रिसीव हुआ है
    3. फोटो चुनने के लिए इसे देर तक दबाएं और सबसे ऊपर फॉरवर्ड बटन पर टैप करें
    4. अगले पेज पर आपको फ़ोटो चुनने और शेयर करने के लिए कॉन्टैक्ट की लिस्ट दिखाई देगी
    5. सबसे नीचे, आपको फोटो और कैप्शन के साथ एक नया सेक्शन दिखाई देगा
    6. फोटो को कैप्शन के साथ शेयर करने के लिए सेंड बटन दबाएं।
    7. यदि आप कैप्शन शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो कैप्शन के टॉप राइट साइड 'x' बटन पर टैप करें।
    8. यह फीचर यूजर्स को 'x' आइकन पर टैप करके अपना कैप्शन जोड़ने की भी अनुमति देती है।

    क्या है WhatsApp का कैप्शन फोटो फॉरवर्ड फीचर

    बता दें कि वॉट्सऐप का 'forward media with caption' फीचर अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप का लेटेस्ट फीचर यूजर्स को इमेज , वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ फारवर्ड करने की अनुमति देगा। इसके अलावा इसमें आपको कैप्शन को हटाने का विकल्प भी मिलता है। वॉट्सऐप का 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर पहले iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।