इस साल WhatsApp पर आएंगे ये 5 दमदार फीचर, चैटिंग होगा अब और मजेदार
5 Upcoming Features on WhatsApp For Users गर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इस साल 5 नए दमदार फीचर पेश करने की तैयारी में है। (फाइल फोटो जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg ) ने हाल ही में वॉट्सऐप के लिए कई नए अपडेट और फीचर्स का खुलासा किया, जिसमें विंडोज के लिए एक नया डेस्कटॉप ऐप और एंड्रॉइड और आईओएस के लिए नए ग्रुप फीचर और कंट्रोल शामिल हैं।
वॉट्सऐप इस साल यानी 2023 में कई दमदार फीचर को पेश करने के लिए कमर कस रहा है। जबकि इनमें से कुछ फीचर को पहले ही पेश किया जा चुका है, बाकि और अभी बीटा टेस्टिंग में हैं। आइए आपको 5 ऐसे फीचर के बारे में बताने वाल हैं जो इस साल वॉट्सऐप पर देखने को मिल सकते हैं।
एडिट मैसेज
वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद एडिट करने की सुविधा देगा। एडिट मैसेज फीचर का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप यूजर किसी मैसेज को बिना डिलीट किये उसे एडिट कर पाएंगे। हालांकि, भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए वॉट्सऐप 15-सेकंड की विंडो देगा। एडिट मैसेज फीचर फिलहाल में टेस्टिंग के अधीन है, लेकिन भविष्य में ऐप के अपडेट में जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए नए ड्यूरेशन
वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज सेक्शन को भी अपडेट करने की योजना बना रहा है। नए अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म गायब होने वाले मैसेज विकल्प के लिए सेट करने के लिए 15 नए ड्यूरेशन जोड़ने वाला है। फिलहाल यूजर तीन विकल्पों में से डिसअपीयरिंग मैसेज की टाइम सेट कर सकते हैं जिसमें 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन शामिल है। नया अपडेट यूजर को 1 वर्ष, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटा डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए टाइमर सेट करने की अनुमति देगा।
चैट और ग्रुप के भीतर मैसेज पिन करना
वॉट्सऐप मैसेज को पिन करने वाले फीचर पर भी काम कर रहा है। यूजर चैट विंडो में उपलब्ध 'पिन' विकल्प को चुनकर तेजी से पहुंच के लिए पर्सनल या ग्रुप चैट में मैसेज को पिन कर सकेंगे। एक बार मैसेज पिन हो जाने के बाद, चैट बबल पर एक छोटा आइकन दिखाई देगा जो यह दर्शाता है कि मैसेज पिन किया गया है।
व्यू वन्स ऑडियो फीचर
मेटा स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है जो यूजर को केवल एक बार प्ले होने वाला ऑडियो मैसेज भेजने की अनुमति देगा। जैसे एक बार फोटो या वीडियो देखें, वैसे ही अब यूजर्स चैट विंडो में ''listen once audio' भेज सकेंगे। इस फीचर के साथ यूजर की प्राइवेसी को बढ़ा रहा है और किसी अन्य के साथ बार-बार ऑडियो चलाए जाने के जोखिम को कम कर रहा है। यह फीचर संवेदनशील और गोपनीय जानकारी की सुरक्षा करेगी।
ऑडियो चैट
वॉट्सऐप अब यूजर को ऑडियो चैट में शामिल होने के लिए नए फीचर को जोड़ने वाला है। बता दें, वॉट्सऐप पहले से ही यूजर को ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल करने का ऑप्शन दिया है। नए ऑडियो चैट मैसेजिंग अनुभव को और अधिक इंटरैक्टिव और मजेदार बना देंगे। WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप चैट हेडर में नए वेवफॉर्म जोड़ेगा, जिससे यूजर्स ऑडियो चैट शुरू कर सकेंगे।