Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर करना चाहते हैं ChatGPT का इस्तेमाल तो फॉलो करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 12:16 PM (IST)

    WhatsApp में अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ट्रिक बताने वाले हैं। ये ट्रिक आपको अपने मैसेजिंग ऐप में OpenAI की इस सुविधा का अपयोग करने देगी। आइये इसके तरीके के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Know the step by step process to use ChatGPT in WhatsApp

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ महीनों में चैटजीपीटी काफी चर्चा में रहा है। इतना ही नहीं इसने लगभग हर डिवाइस में अपनी जगह बना ली है। सिरी पर ChatGPT का उपयोग करने से लेकर इसे अपने एपल वॉच पर रखने तक, एपल मे भी एआई चैटबॉट हर जगह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI की ओर से नए GPT-4 भाषा मॉडल के लॉन्च के साथ ही लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। हालांकि, ChatGPT अभी भी वॉटसऐप यूजर्स के लिए एक सपना बना हुआ है। मगर अब मैसेजिंग ऐप में इसका इस्तेमाल करना आसान है, क्योंकि आप बिना किसी जटिल कदम के वॉटसऐप पर एआई बॉट का उपयोग कर सकते हैं। आइये, जानते हैं कि वॉटसऐप पर ChatGPT का उपयोग कैसे करें।

    वॉटसऐप पर कैसे सेट अप करें ChatGPT

    आइए जानें कि आप अपने आईफोन और एंड्रॉइड फोन पर वॉटसऐप में ChatGPT का उपयोग कैसे शुरू कर सकते हैं।

    • सबसे पहले अपने मोबाइल पर, https://shmooz.ai/ लिंक का उपयोग करके आधिकारिक shmooz एआई वेबसाइट पर जाएं।
    • इसके बाद ’Start Shmoozing’ बटन पर टैप करें, और आपका वॉटसऐप अपने आप खुल जाएगा।
    • अब वॉटसऐप ChatGPT शुरू करें, यहां ‘continue chat’ बटन पर टैप करें, और आपको तुरंत चैट स्क्रीन पर ले जाया जाएगा।

    • जीपीटी चैट करना जारी रखें, आपके लिए मैसेज बॉक्स में एक मैसेज ऑटो टाइप हो जाएगा। बस इसे भेजें और बॉट जवाब देगा।
    • अब आप WhatsApp में Shmooz AI से ChatGPT की तरह बात कर सकते हैं और यह जवाब देगा।

    वॉटसऐप पर ChatGPT का उपयोग कैसे करें

    वॉटसऐप पर ChatGPT का उपयोग करते समय कुछ चीजें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    हम एक ऐसी सर्विस का उपयोग कर रहे हैं, जो हमें ऑनलाइन मिलती है। इसे Shmooz एआई कहा जाता है, जिसने ओपनएआई द्वारा GPT-3 मॉडल पर आधारित एक वॉटसऐप एआई बॉट बनाया है।

    Shmooz ने ChatGPT को सीधे अपने बॉट में इंट्रीगेट किया है, जिससे यह एक मध्यस्थ की तरह काम करता है।

    बता दें कि Shmooz AI एक सशुल्क सेवा है जिसमें केवल पहले 20 संदेश निःशुल्क हैं। इसके अनलिमिटेड एक्सेस के लिए 9.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होने वाले Shmooz AI का सशुल्क वर्जन पा सकते हैं।

    comedy show banner