WhatsApp पर नए कॉन्टैक्ट को सेव और चैट करना हुआ आसान, नया फीचर लंबे प्रॉसेस से दिलाएगा छुटकारा
Manage Contacts within WhatsApp WhatsApp का इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर द्वारा किया जाता है। हालांकि ऐप में कॉन्टैक्ट को सेव कर चैट करना तक थोड़ा झंझट भरा काम होता है। कंपनी ने अब एक नया फीचर पेश किया है। फोटो- (पेक्सल)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर ऐप WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा किया जाता है। यह ऐप (WhatsApp) चैटिंग से बढ़कर यूजर के लिए कई दूसरी बड़ी सर्विस से जुड़ा होता है। यूजर को अपने ऑफिस के काम के लिए भी WhatsApp की जरूरत पड़ती है। ऐसे में नए कॉन्टैक्ट को शेयर करने की भी जरूरत पड़ती रहती है।
कॉन्टेक्ट्स को सेव करना झंझट भरा काम
हालांकि, चैटिंग ऐप में कॉन्टेक्ट्स को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल काम होता था, खास कर नए कॉन्टैक्ट को सेव कर चैट करना एक झंझट भरा प्रॉसेस होता था।
वहीं अब वॉट्सऐप ने यूजर की परेशानी का हल कर दिया है। जी हां, वॉट्सऐप पर अब यूजर के लिए नए कॉन्टैक्ट को सेव करने और चैट करने में एक नई सहूलियत जोड़ी गई है।
कॉन्टेक्ट ऐप पर स्विच करने की नहीं जरूरत
दरअसल वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर ‘Manage Contacts within WhatsApp’ को पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को नए कॉन्टेक्ट्स से बात करने के लिए एक लंबे प्रॉसेस का हिस्सा नहीं बनेना होगा।
ऐप पर रह कर ही होगा अब काम
इस नए फीचर Manage Contacts within WhatsApp की मदद से यूजर को किसी भी नए कॉन्टैक्ट को सेव करने के लिए फोन के कॉन्टेक्ट ऐप पर आने की जरूरत नहीं होगी। ऐप (WhatsApp) पर रह कर ही Manage Contacts within WhatsApp फीचर की मदद से फोन में कॉन्टैक्ट सेव हो जाएगा।
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
वेबसाइट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि नए फीचर Manage Contacts within WhatsApp को फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स भी फीचर को चेक कर सकते हैं। फीचर का इस्तेमाल ना कर पाने की स्थिति में आगे के अपडेट का इंतजार करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।