Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर क्रिएट करना चाहते हैं सिंगल वोट पोल, इन तरीकों से कुछ ही स्टेप्स में हो जाएगा काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 06 May 2023 11:51 AM (IST)

    WhatsApp में बहुत से फीचर्स मिलते हैं जिसमें आपको कई फायदे मिलते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने वॉट्सऐप पर सिंगल वोट पोल को कैसे बना सकते हैं। आइये इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    WhatsApp single vote poll how to create, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप भारत में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं। वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट polls में सुधार लाता है। अपडेट के एक हिस्से के तहत इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पोल्स में तीन नई सुविधाएँ जोड़ी हैं। इसमें सिंगल-वोट पोल बनाने, चैट में पोल खोजने और पोल परिणामों पर अपडेट रहने की क्षमता शामिल है। हम जानेंगे कि इस फीचर्स को कैसे शुरू कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह अपडेट धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है। इसलिए, यह संभव है कि आपको अपडेट प्राप्त न हुआ हो। चिंता न करें, आने वाले दिनों में यह आपके लिए उपलब्ध होगा।

    कैसे बनाएं पोल

    आपके पास सक्रिय वॉट्सऐप अकाउंट होना चाहिए और वॉट्सऐप ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। सिंगल-वोट पोल यूजर्स को केवल एक बार वोट करने से निश्चित उत्तर पाने की अनुमति देता है। इसके लिए किसी भी चैट विंडो या ग्रुप चैट पर जाएं, अटैचमेंट आइकन पर टैप करें और पोल्स विकल्प का इस्तेमाल करके एक पोल बनाएं। सिंगल-वोट पोल बनाने के लिए, पोल बनाते समय बस ‘allow multiple answers' को अनचेक करें।

    चैट में पोल खोजें

    यह सुविधा अब यूजर्स को फोटो, वीडियो या लिंक के समान खोज में पोल को फिल्टर करने की अनुमति देती है। चुनाव खोजने के लिए, सभी परिणामों की सूची खोजने के लिए 'सर्च' और फिर 'पोल' दबाएं। इन दोनों के अलावा, तीसरा फीचर- Stay updated on polls results है, जो स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाता है। वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ, जब लोग उनके द्वारा बनाए गए चुनावों पर मतदान करेंगे तो यूजर्स को सूचनाएं प्राप्त होंगी।

    लेटेस्ट वॉट्सऐप अपडेट में एक नई सुविधा भी शामिल है, जो यूजर्स को फोटो और दस्तावेजों को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने देती है। यह सुविधा भी उपलब्ध है।

    इन स्टेप्स को फॉलो करके, आप वॉट्सऐप पर बेहतर पोल सुविधा का पूरा लाभ उठा सकेंगे। आपको बस इतना करना है कि अपने वॉट्सऐप ऐप को इसके लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें और ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करना शुरू करें।

    comedy show banner
    comedy show banner